उत्तरांचल संगम पंतनगर के कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
उत्तरांचल संगम पंतनगर के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर उत्तरांचल संगम के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को नमन कर सभी देश एवं प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारत की स्वतंत्रता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सभी
देशवासियों को एकजुट होना होगा। एक अनुशासित समाज ही से ही एक सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। अपनी युवा शक्ति के बलबूते भारत विश्व पुनः विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। इसके लिए युवाओं के चरित्र एवं व्यक्तित्व का विकास आवश्यक है । उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सालम क्रांति के नायक नर सिंह धानक, टीका सिंह कन्याल , खुमाड़ ( सल्ट) के सीमानंद , चूड़ामणि, बहादुर सिंह, देघाट के हरिकृष्ण, हीरामणि और पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दान सिंह नयाल, एल पी कांडपाल, आनंद सिंह बिष्ट, जगत सिंह ,अनिल जोशी ,राहुल तिवारी ,प्रकाश भट्ट,कुंदन रावत, बहादुर सिंह नेगी ,विनोद जोशी, पंकज तिवारी, गिरीश मेहरा, दीपक भट्ट, गोविंद पांडे ,आशीष कुमार, गिरीश,शैलेंद्र सिंह ,संजय बोरा,शंकर उप्रेती, राजेंद्र तिवारी, सुंदर सिंह भोज, राजू रावत, भीम सिंह भंडारी,चंदू बिष्ट, कमल कर्नाटक, सोनू भट्ट, विक्की पाठक ,रोशन कोश्यारी, ख्याल सिंह भंडारी, मनोज बेलवाल, योगेश बचखेती, राकेश मिश्रा,कमल भट्ट, जगदीश भट्ट, जगदीश नेगी, विमल भट्ट, बृजेश पंत,सोनू भट्ट, हनी रूबाली, जनार्दन जोशी, ,राकेश तिवारी , कमल भट्ट ,धीरज बिष्ट,विमला तिवारी, श्याम सिंह नेगी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।