एक तरफ पाकिस्तान भारत से युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, वहीं इस दूसरी तरफ पाक आर्मी बगावत पर उतर गई है। सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेशों व मानसिक थकान व पारिवारिक दबाव के चलते सैनिकों व कमांडरों ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी है।

Spread the love

एक ही दिन में 100 कमांडर व 500 सैनिकों ने इस्तीफा दिया। इस सामूहिक इस्तीफे ने पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

LOC पर गोलीबारी के बीच पाक सैनिक अधिकारियों से त्रस्त घर भाग रहे हैं। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने सेना मुख्यालय को पत्र लिखकर इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है।

सैनिकों में इस वजह से बढ़ा असंतोष

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ता तनाव पाकिस्तानी सेना के लिए भारी दबाव का कारण बन रहा है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि कमांडर स्पष्ट आदेश देने में विफल रहे हैं, जिससे सैनिकों में असमंजस और तनाव बढ़ा है। मनमाने ढंग से एक कोर से दूसरी कोर में रिपोर्टिंग के आदेश दिए जा रहे हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग में फेवरिटिजम किया जा रहा है। इसी वजह से सैनिकों में असंतोष और मानसिक दबाव बढ़ गया है।

LOC पर तैनात कमांडर बुखारी की कंपनी खाली

मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना मुख्यालय ने क्वेटा और बलूचिस्तान में तैनात 12वीं कोर सहित अन्य कोर के सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को 11वीं कोर में तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश जारी किया था। 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी हैं, LOC की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर है। बुखारी 2024 से इस कोर का नेतृत्व कर रहे हैं। 26 अप्रैल 2025 को बुखारी ने अन्य कोर से आए सैनिकों की जांच की तो चौंक गए। जांच में पता चला कि करीब 100 सैन्य अधिकारियों और 500 से ज्यादा निचले रैंक के सैनिकों ने इस्तीफा दिया है।

क्यों दे रहे इस्तीफा

इस्तीफा देने वालों ने मुख्य कारणों में सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेश, मानसिक थकान और परिवार पर बढ़ते दबाव को बताया. इस संकट का असर सीधे भारत-पाक सीमा पर दिख रहा है, जहां पैदल सेना रेजिमेंट, उत्तरी क्षेत्र की पर्वतीय बटालियन, और फ्रंट लाइन पर तैनात तोपखाना रेजिमेंट में सैनिकों की संख्या में भारी कमी आई है।

असीम मुनीर के पास LOC से पहुंचा पत्र

11वीं कोर में सैनिकों के सामूहिक इस्तीफे और सैनिकों की कमी को लेकर जनरल बुखारी ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर पत्र लिख स्थिति से अवगत कराया है। जवाब में सेना मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस संकट के समय इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि यह सैन्य नियमों का उल्लंघन है। मुख्यालय ने इस्तीफा देने वाले कमांडरों एवं सैनिकों को एक्शन की चेतावनी दी है। हालांकि पाक सेना मुख्यालय ने इस्तीफा देने वालों की सही संख्या नहीं बताई है।


Spread the love