
पाकिस्तानी सेना को यह भ्रम हुआ कि भारत ने हमला कर दिया है। उसके बाद तो बिना देर किए पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स को हवा में उतार दिया, लेकिन ये बात जल्द ही साफ हो गई कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही यह जानकारी मिली कि भारतीय सेना के राफेल विमान कश्मीर के पास पहुंच गए हैं, उसके बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया। पाकिस्तानी सेना को लगा कि भारत अब हमला करने वाला है उसके बाद पाक ने पूरे सैन्य तंत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया। फाइटर जेट्स को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में तैनात कर निगरानी शुरू कर दी गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि जनरल आसिम को नींद तक उड़ गई और मुनीर खुद पल-पल की जानकारी लेते रहे। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी दावा कर दिया कि उनके लड़ाकू विमानों को देखकर भारतीय वायुसेना पीछे हट गई, जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
पाक मीडिया के हवाले से आ रहे ये बयान
वहीं, पीटीवी न्यूज और रेडियो पाकिस्तान ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के पार कश्मीर क्षेत्र में रातभर मंडराते देखे गए। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत इन विमानों की मौजूदगी का पता लगाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भारतीय विमान भागने पर मजबूर हो गए। हालांकि भारत की ओर से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है और वहां स्थिति सामान्य और शांत दिखाई दे रही है।
यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बयान दिया था कि उनके भरोसेमंद खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने इस बात की जानकारी रात 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी थी। हालांकि, भारत ने इस आरोप को पूरी तरह निराधार और काल्पनिक करार दिया है।
भारतीय सेना को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता
बता दें कि भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया के लिए भारतीय सेना को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता दे दी है। सरकार ने कहा कि आतंकियों के खात्मे के लिए सेना को खुली छुट है वो जैसे चाहे वैसे एक्शन ले सकते हैं। उसके बाद से पाक सरकार सहित पाकिस्तान आर्मी में खौफ का माहौल बना हुआ है।
