2024: चार धाम पर आने वाले तमाम तीर्थ यात्रियों को बेवकूफ बनाकर कुछ ट्रैवल एजेंसियां उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन कर उत्तराखंड भेज रही हैं जिससे इन तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने डीजीपी अभिनव कुमार के आदेशों के अनुसार ऐसे ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है. अब तक प्रदेश भर में एक दर्जन से ज्यादा ट्रैवल एजेंसी पर केस दर्ज किया जा चुका है. देहरादून पुलिस ने अब तक आठ ट्रेवल एजेंसियों के लोगों को गिरफ्तार किया है.

देहरादून पुलिस ने चार ट्रैवल एजेंसी के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है जो चार धाम पर आने वाले तमाम तीर्थ यात्रियों को बेवकूफ बनाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन कर चार धाम यात्रा के लिए भेज रहे थे. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि हमने अब तक आठ के आसपास ट्रैवल एजेंसी के लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने फर्जी रजिस्ट्रेशन कर तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड भेजने का काम किया था.

उत्तराखंड सरकार ने 31 मई तक किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है. सरकार के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पर नहीं आ सकता ऐसे में कई ट्रैवल एजेंट लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन कर उत्तराखंड भेज रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे जालसाजों के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई को अंजाम दिया है. बॉर्डर चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए जाने पर इन तीर्थ यात्रियों को आगे जाने से रोका जा रहा है,

जांच में फर्जी पाया गया रजिस्ट्रेशन
देहरदून पुलिस की विकासनगर कोतवाली के अंतर गत क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा हेतु अस्थाई चेकिंग सेंटर मैं चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक किया जा रहा है. चेकिंग के दौरान कई रजिस्ट्रेशन फर्जी भी पाए गए जिसके बाद यात्रियों ने कई ट्रैवल एजेंसियों के नाम बताए जिनपर देहरादून पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड आने पर कई यात्रियों के रजिस्ट्रेशन TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किए गए जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पाये गये. जिस पर ट्रेवल एजेण्टों व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

ऐसे करते थे जालसाजी
इन आरोपियों ने गुजरात के 27 यात्रियों को चारधाम यात्रा का व भीलवाड़ा राजस्थान के 22 यात्रियों को बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब की यात्रा का उत्तराखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट बोर्ड साइट से फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर एक ही क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर CUT COPY PASTE के जरिए फर्जी क्यूआर code डाल कर रजिस्ट्शन स्लिप दी गई व रजिस्ट्रेशन स्लीप में यात्रा की फर्जी दिनांक अंकित की गई जिसे यात्रियों द्वारा रजिस्ट्शन स्लीप को असली मान कर यात्रा शुरू कर दी जो की चेकिंग के दौरान पकड़ी गई इसके बाद देहरादून पुलिस ने अपनी करवाई शुरू की और इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


Spread the love