

क्या नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं या विपक्षी गठबंधन इंडिया अपने प्रदर्शन से चौंकाएगा. बीजेपी जहां 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है तो इंडिया गठबंधन दावा कर रहा है कि उसको 295 सीटें मिल रही हैं. हालांकि इन तमाम दावों पर आज ब्रेक लग जाएगा.



आज ये भी साफ हो जाएगा कि जनता ने किसके भाषण पर विश्वास किया. किसके वादों पर उसे भरोसा है. बीजेपी अगर जीत हासिल कर लेती है तो वो लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी. वहीं अगर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है तो 10 सालों के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार में होगी. लोकसभा चुनाव-2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी. यही वो दिन था जब पहले चरण की वोटिंग हुई. कुल सात चरणों में मतदान हुआ. आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को हुई. चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.
वाराणसी में कुछ देर तक पिछड़े पीएम मोदी
बता दें कि वाराणसी में कुछ देर तक पीएम मोदी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से करीब 6 हजार वोटों से पिछड़ रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा बढ़त बना ली। लेकिन इसी बीच विरोधियों में जोश आ गया और पीएम मोदी के हारने तक का दावा कर दिया। अजय राय ने कहा, मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था। हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है। देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है…काशी भी हम लोग जीतेंगे। वहीं, जयराम रमेश ने पीएम मोदी को भूतपूर्व पीएम बता दिया।
इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सभी जश्न की तैयारी में जुटे हैं।
उत्तराखंड मतगणना के नतीजे को लेकर जगह-जगह टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर लोग जुटे हैं और मतगणना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं भाजपा मुख्यालय समेत पार्टी के अन्य कार्यालयों पर कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं।
