पार्टी के हिसाब से ग्रह नक्षत्र की चाल दिखवा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि कौन सा दिन प्रचार के लिए शुभ रहेगा। जनता के बीच जाएंगे तो किस रंग के कपड़े पहनें। कई प्रत्याशी पंडितों के पास फोन कर रहे हैं तो कुछ वाट्सएप से कुंडली भेजकर मार्गदर्शन मांग रहे हैं। आपको बता दें कि 23 जनवरी को मतदान होना है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
पंडितों के पास पहुंच रहे हैं प्रत्याशी
अगर हम उधम सिंह नगर की बात करें यहां पर भी प्रत्याशी अपने-अपने तरह से ज्योतिषाचार्य से राय मथुरा कर रहे हैं नामांकन के समय पर भी ज्यादातर प्रत्याशियों दें पंडितों का सहारा लिया था रुद्रपुर जो कि जिला मुख्यालय है यहां पर भी लगभग ज्यादातर प्रत्याशियों ने नामांकन से लेकर सुबह प्रचार किस मुहूर्त में करना है ज्योतिषाचार्य से राय लेकर समय फिक्स किया जा रहा है, जो प्रत्याशी ज्योतिषाचायो का अभी तक सहारा नहीं लिया है उन्हें मुफ्त में राय देने वाले भी मिल रहे हैं। फिलहाल कर्मकांड वाले ब्राह्मण ज्योतिष आचार्य की भी खूब आव भगत हो रही है।
देहरादून नगर निगम की बात करें तो महापौर पद पर 10, जबकि 100 वार्डों के लिए पार्षद पद पर 385 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल के अलावा कई निर्दल प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीते शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद अब प्रत्याशी पंडितों के पास भी पहुंच रहे हैं।
कुंडली दिखवाकर मांग रहे सलाह
कुछ प्रत्याशी पूजा कराने तो कई कुंडली और हाथ दिखाकर सलाह ले रहे हैं। गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह शनि मंदिर के संचालक और ज्योतिषाचार्य आचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार, कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जिनका मैदान में उतरना निश्चित था, वे हवन, पूजा-पाठ कराने के साथ कुंडली दिखा रहे हैं।
कपड़ों के रंग के बारे में ले रहे जानकारी
धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित अरुण सती ने बताया कि बड़े राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी भी पूजा कराने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई फोन पर और कुंडली भेजकर भी जानना चाहते हैं कि उनका राजनीतिक भविष्य कैसा रहेगा। कई प्रचार के लिए कपड़ों का रंग तो कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो प्रचार शुरू कर जनता के बीच जाने के लिए शुभ दिन पता कर रहे।
इसके अलावा राजपुर स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पंडित अशोक बहुगुणा बताते हैं कि चुनाव में भी रंगों का महत्व है। किसी भी व्यक्ति के लिए कौन सा रंग शुभ होता है, लोगों के बीच जाने का दिन और समय कौन सा सही है, यह उसकी राशि व कुंडली पर निर्भर करता है। आजकल इस तरह के सवाल लेकर कई प्रत्याशी फोन कर रहे हैं। उत्तराखंड विद्वत सभा के महासचिव दिनेश भट्ट ने बताया कि चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए दिन व समय, प्रचार के लिए शुरुआती समय के बारे में प्रत्याशी पूछ रहे हैं।

