जाहिद खान
केशव पनेरु
जगदीश सिंह मेहता
ललित कॉन्टैक्टर
सुरेश जैन
युसूफ मलिक
बालाजी ट्रेडर्स
श्री गणपति
राजेश कामरा
सुशील तनेजा
अंजनेय एसोसिएट
अक्षत छाबड़ा
राकेश छाबड़ा
माय ब्रदर्स
मनवीर सिंह
पूनम शर्मा
गौहर अली
रमेश लाल
भारत ट्रेडिंग
राम सिंह खोलिया
लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर द्वारा ऑनलाइन टेंडर की फाइनेंसियल विट मिली भगत के कारण देर से खुल रहे हैं
वानखंडी फेस टू के मार्ग का सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक पेमेंट द्वारा सड़क निर्माण का टेंडर था जिसमें 20 ठेकेदारों ने प्रतिभा किया उन लोगों ने अपनी फिजिकल विट विभाग में जमा कर दी लेकिन विभाग द्वारा अपने खास ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बाकी ठेकेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है अपनी फिजिकल विट वापस लेने के लिए उस टेंडर की एक दिन आगे डेट बढ़ाई पहले वह टेंडर 24 अक्टूबर को अंतिम तारीख थी अपने खास ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उसकी डेट 25 तारीख की गई फिर उसकी फाइनेंसियल विट को नहीं खोला जा रहा है जिसमें 20 ठेकेदारों ने प्रतिभा किया है उन्होंने अपनी फिजिकल विट विभाग में जमा कर दी।लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर अब विभाग द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है अपनी फिजिकल विट वापस लेने के लिए आज शाम कार्यालय बंद होने तक फाइनेंसियल विट नहीं खोली गई जिन ठेकेदारों ने टेंडर में भाग लिया उनके नाम इस प्रकार है उपरोक्त।



माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को अवगत कराने हेतु उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद एसआईटी की जांच की मांग करेगा

