उत्तराखंड में गुंडा एक्ट, udham Singh Nagar मैदानी जिलों में अपराध एम, जबकि पहाड़ शांत हैं। चमोली ऐसा जिला है, जहां अब तक सिर्फ दो के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है। आंकड़ों को देखें, तो मैदानी जिलों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जबकि पहाड़ शांत हैं।


नशा तस्करी और गोकशी के आरोपी अधिक
प्रदेश में बीते आठ माह में नशा तस्करी, गोकशी, धोखाधड़ी, लूट और चोरी के आरोपियों पर सबसे ज्यादा गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है। हालांकि इससे पहले भी पुलिस गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करती रही है, लेकिन इस आठ माह में ही 1620 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई से प्रदेशभर के बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों पर इस कार्रवाई का असर पड़ेगा।
प्रदेश में कार्रवाई का ग्राफ
उत्तरकाशी में 23, टिहरी में 8, चमोली में 2, रुद्रप्रयाग में 6, पौड़ी गढ़वाल में 29, देहरादून में 161, हरिद्वार में 642, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 9, चम्पावत में 68, पिथौरागढ़ में 16, नैनीताल में 228, ऊधमसिंह नगर में 408 आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।



