रुद्रपुर जिला अधिकारी जिला उदयराज सिंह, जिंदगी जिंदाबाद करमजीत सिंह चाना, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद, अध्यक्ष: अवतार सिंह बिष्ट के द्वारा 15000 पौधारोपण का किया शुभारंभ।

Spread the love

रुद्रपुर,जिंदगी जिंदाबाद के सौजन्य से आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिला अधिकारी उदय राज सिंह ,जिंदगी जिंदाबाद, करमजीत सिंह चाना, अवतार सिंह बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद

के द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा उधम सिंह नगर में 15000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा चार पहिया गाड़ी को सजाकर जिसमें जिंदगी जिंदाबाद के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख था।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

फलदर एवं छायादार पेड़ों से लदी हुई गाड़ी का जिला अधिकारी उदयराज सिंह उधम सिंह नगर के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पौधारोपण शुभारंभ के अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, (डी,एफ,ओ) प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, जिंदगी जिंदाबाद बलजीत कौर,
प्रियंका सचदेवा,
तनिषा अरोड़ा ,हरजिंदर सिंह लाडी, हरविंदर चुघ,
लवली लांबा ,
परविंदर सिंह
रंजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित थे


Spread the love