घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
परिजनों का आरोप था कि सूरजपाल के चेहरे पर किसी धारदार हथियार जैसे चाकू या तलवार आदि से कटने के निशान थे। पुलिस को मौके से बाइक, मोबाइल फोन व रुपये सब कुछ गायब मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन परिजन किसी के साथ दुश्मनी होने से भी इन्कार कर रहे हैं। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
शेरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि पनबड़िया बरगमा मार्ग स्थित किच्छा नदी के किनारे युवक का शव मिला है। सूचना पर घटनास्थल का एसपी देहात उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने युवक की पहचान सूरजपाल पुत्र बनवारी लाल, गांव केशवपुर गुलड़िया, शीशगढ़ के रूप में की है।
परिजनों ने बताया कि सूरजपाल मानपुर के गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में निजी अध्यापक था। सूरजपाल ने बीएससी और बीएड कर लिया था। वह घर से सुबह बृहस्पतिवार को बाइक से उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसने अपनी बाइक को बहेड़ी स्थित अपने तहेरे भाई महेंद्रपाल के कमरे पर खड़ी कर किसी अन्य वाहन की मदद से परीक्षा देने हल्द्वानी चला गया। वहां से शुक्रवार को बहेड़ी लौटकर बाइक लेकर रात करीब आठ बजे गांव जाने के लिए निकला था। इसी बीच उसके मौत की सूचना मिली।
दो भाई व एक बहन में बीच का था सूरजपाल
समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। सूरजपाल दो भाई और एक बहन थे। बड़ा भाई मुकेश गत्ता फैक्टरी में रुद्रपुर में नौकरी करता है। बहन की शादी हो गई है। मां माल देई व अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। संवाद

