दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। खबर है कि प्रॉपर्टी डीलर को उन्हीं की फॉर्च्यूनर कार में जिंदा जला कर मार दिया गया।

Spread the love

हत्या का शक मृतक के दोस्तों पर है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

झाड़ियों में मिली जलती हुई कार

जानकारी अनुसार ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल गांव नगला नैनसुख के पास फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया था। हालांकि, गाड़ी में जिस वक्त आग लगी उस वक्त गाड़ी मेन सड़क से 100 मीटर अंदर झाड़ियों में थी। ऐसे में हत्या का शक गहराया।

खबर है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगने के बाद अंदर बैठे युवक को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला है मृतक

पुलिस के अनुसार कार की रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मृतक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरे मामले में पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पहले युवक की हत्या की गई है और बाद में कार में आग लगाई गई है ताकि पूरी घटना को हादसे का रूप दिया जा सके।

गहने को लेकर हुए विवाद में हत्या की आशंका

घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है। संजय यादव के परिजनों ने बताया कि वह गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था।

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये हात सामने आई है कि ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।इस कारण संजय की हत्या की आशंका है।


Spread the love