उत्तरांचल संगम के द्वारा रविवार 24 दिसंबर को रामलीला मैदान पंतनगर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Spread the love

नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 24 दिसंबर को रामलीला मैदान में उत्तरांचल संगम का निशुल्क नेत्र शिविर

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उत्तरांचल संगम के द्वारा रविवार 24 दिसंबर को रामलीला मैदान पंतनगर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए आयोजित बैठक में अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी ने कहा कि उत्तरांचल संगम द्वारा विगत 45 वर्षों से सामाजिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बिना इंजेक्शन के मोतियाबिंद का ऑपरेशन, आंखों के पर्दे रेटिना से संबंधित सभी जांचें व ऑपरेशन तथा मोतियाबिंद के मरीजों को अस्पताल लाने को ले जाने के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी परिसर एवं क्षेत्र वासियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है। उत्तरांचल संगम के सचिव अनिल जोशी ने कहा कि 6 माह पूर्व संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से 200 से अधिक लोग निशुल्क आंखों की जांच, औषधि वितरण एवं मोतियाबिंद की शल्य चिकित्सा का लाभ ले चुके हैं। उप सचिव आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय एवं शुभानु चिकित्सालय के सहयोग से यथासमय सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायेंगी। इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य लगातार कार्य कर रहे हैं।


Spread the love