किच्छा रोड पर बदमाशों का तांडव, तमंचों की नोक दम्पति से नगदी व गहने लूटे। तमंचे की बट से महिला का फटा सिर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की शुरु

Spread the love

बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर स्कूटी सवार दंपति को घेर कर हमला किया। बाद में बदमाश दंपति से हजारों की नगदी समेत सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। दंपति को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। उपचार को अस्पताल पहुंचाया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

सुभाष तनेजा सुभाष तनेजा पुत्र स्वं हंसराज तनेजा निवासी वार्ड 15 पंजाबी कालौनी, किच्छा ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के संग स्कूटी से 23 अक्टूबर 2024 को रुद्रपुर से दीपावली का सामान खरीद कर लगभग रात्रि 9 बजे किच्छा वापसी के लिये निकले। बताया कि रात्रि करीब 9:25 के आसपास किच्छा रोड़ पर स्थित राधा स्वामी सतसंग घर के पास बाईक पर सवार तीन लोग आए और स्कूटी के सामने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि तीनों

बदमशों ने तमंचे निकाल लिए और तमंचे की नोक पर हाथ-गलें मे पहने सोने के जेवरों, पर्स में रखें पैसें, मोबाईल फोन छिन्ने की कोशिश करने लगें। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से उसे व पत्नी के चहरे व सर पर तमचें की बट से हमला कर दिया। हमले में पत्नी का सिर फाड़ कर उनको लहुलुहान कर दिया। बदमाशों उसे भी तमचें की बट से हमला कर दिया। वह सड़क पर गिर गया। बाद बदमाशों ने लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। उन्होंने। बताया कि बदमाशों ने उसके गलें की 3 तोलें की सोने की चैन व पत्नी के गले की 3 तोलें की सोने की चैन और 15000 रुपये की नकदी मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गए। राह चलते लोगों अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।


Spread the love