लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में आगामी 9 अप्रैल को विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वार्ड नंबर एक में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें तीन पानी डैम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी इस जनसभा को किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड संबोधित करेंगे आयोजन कर्ता गौरी ने बताया कि जनसभा के पश्चात स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें वार्ड की महिलाएं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। उसके बाद वार्ड में बाइक रैली निकाली जाएगी जो फुलसुंगा, फुलसुंगी ,जनपथ, लमरा, दक्ष चौराहे होती हुई शिमला बहादुर वापस पहुंचेगी। गौरी ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है और जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव झूठे वादे किए हैं और जनता के हितों पर कुठाराघात किया है, ऐसे में अब जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

Spread the love


Spread the love