जेसीज पब्लिक स्कूल में भारत के रंग एकल के संग एकल सुरताल टीम द्वारा
देव भक्ति से राष्ट्र भक्ति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम से पूर्व आयोजन समिति का गठन नियमित बैठक एवं व्यवस्था में रुद्रपुर के नगर वासियों का उत्साह और समर्पण देखते बन रहा था, मुझे लखनऊ के परिवर्तन कुम्भ की तैयारी की याद आ रही थी, इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में एकल अभियान के दायित्वान जनों को कोई भी विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई, ऐसे लोगों को कार्यक्रम के आयोजन समिति में रखा

Spread the love

सादर एकल प्रणाम
17 सितम्बर 2023 को रूद्रपुर उत्तराखंड में जेसीज पब्लिक स्कूल में भारत के रंग एकल के संग एकल सुरताल टीम द्वारा
देव भक्ति से राष्ट्र भक्ति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम से पूर्व आयोजन समिति का गठन नियमित बैठक एवं व्यवस्था में रुद्रपुर के नगर वासियों का उत्साह और समर्पण देखते बन रहा था, मुझे लखनऊ के परिवर्तन कुम्भ की तैयारी की याद आ रही थी, इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में एकल अभियान के दायित्वान जनों को कोई भी विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई, ऐसे लोगों को कार्यक्रम के आयोजन समिति में रखा गया जो एकल अभियान के कार्यक्रम में आते थे एकल अभियान को जानते थे और रूद्रपुर में अपना व्यवसाय करते हैं यह कहकर जिम्मेदारी अभी तक नहीं लेते थे की हमारे पास समय नहीं है, परन्तु इस कार्यक्रम की जब आयोजन समिति बनी 1-कार्यक्रम प्रभारी – श्री हरीश बजाज जी
2- कार्यक्रम संयोजक – श्री भारत भूषण चूघ जी
3- कार्यक्रम सह संयोजक – श्री कुशल अग्रवाल जी
4- कार्यक्रम कोषाध्यक्ष – श्री अंजूल त्यागी जी
5- कार्यक्रम सर्वव्यवस्था प्रमुख – श्री विनय बत्रा जी
6- प्रचार प्रसार प्रमुख – श्री गजेन्द्र प्रजापति जी
7- नगर सम्पर्क प्रमुख – दीदी शैली बंसल जी
8- विशेष सहयोग – बल्देव छाबड़ा जी

इसके पश्चात यह टीम ऐसे काम में लग गयी की पता ही नहीं चला पुरी व्यवस्थाएं पुर्ण हो गई,अपना व्यवसाय, कार्य सब एक तरफ एकल अभियान के कार्यक्रम की व्यवस्था प्राथमिकता, इस कार्यक्रम में मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक की अहम भूमिका रही पुरे रूद्रपुर शहर में 1500 परिवार तक व्यक्तिगत निमंत्रण कार्ड पहुंचना 2000 से अधिक संख्या को कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होना और पुरे समय कार्यक्रम में बने रहना यह संघ के समन्वय के कारण ही हुआ सम्भाग प्रमुख जी एकल अभियान के समिति एवं कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं संघ का मार्गदर्शन संघ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का सहयोग से कार्यक्रम विशाल रूप धारण कर लिया।
जब कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ लोग भाव विभोर हो गए कल्पना से भी अधिक प्रभावी एवं प्रेरणादाई कार्यक्रम रहा, अब लोगों में एकल के साथ जुड़ने का भाव उत्पन्न हो गया किसी न किसी के माध्यम से सम्पर्क कर रहे हैं।
रूद्रपुर के चार सोसायटी में सुन्दर काण्ड पाठ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, एलाइंस रेजीडेण्टस वेलफेयर सोसायटी रूद्रपुर में *तीन विद्यालय का सहयोग प्राप्त हुआ, पुरे रूद्रपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है एकल सुरताल का कार्यक्रम।
मा स्नेहपाल सिंह बाबू जी का संरक्षण एवं मा श्याम जी के आर्शीवाद से अब उत्तराखंड के रूद्रपुर में हम एकल को जन जन का अभियान बनाने की दिशा में सफल हो रहे हैं।


Spread the love