
बताया जा रहा है कि छात्र ने हादसे के बाद अस्पताल ले जाने से दोस्तों को मना कर दिया और उनके साथ कमरे में चला गया। घटना स्थल से छात्र के घर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है।


खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन पुत्र रविंद्र गवन लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। पुलिस ने हादसे में छात्र की मौत की जानकारी परिवार को दी थी। मंगलवार को मां कीर्तिका ने बेटे की मौत को हत्या बताकर दो दोस्तों के नाम भी शिकायती पत्र में पुलिस को सौंपे थे। अब पुलिस ने जांच में पाया कि सीसीटीवी फुटेज में सोमवार रात अनुराग गवन अपने दोस्त के साथ पौने 10 बजे लामाचौड़ में नायरा पेट्रोल पंप के पास बुलेट बाइक पर जाते दिखाई दे रहा है। वापस आते समय वह पंप के पास सड़क से रपटते दिखाई दिए हैं। इसके बाद एक दोस्त अनुराग को उठाता नजर आ रहा है। जब वह उसे उठा नहीं पाता है तो पास में अपने घर जाकर चार दोस्तों को लेकर आता है। बाइक को पेट्रोल पंप पर खड़ी करके, दोस्त अनुराग को घर ले जाते हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना के समय अनुराग बोलने की हालत में था। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया। इसके बाद 2:30 बजे जब अनुराग के नाक से खून आने लगता है तो वह उसे बेस अस्पताल लेकर गए। जहां अनुराग को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
—-
