उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक गांव में छह साल के बच्चे को तेंदुए ने मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गढ़वाल के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि आदित्य सोमवार शाम साढ़े सात बजे रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में अपने नाना-नानी के घर के आंगन में खेल रहा था, तभी तेंदुआ उस पर झपटा, उसे अपने जबड़े में जकड़ लिया और जंगल की ओर भाग गया।

Spread the love

   पास में बैठी उसकी मां और दादी मदद के लिए चिल्लाने लगीं।

स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। अनिरुद्ध ने बताया कि उसका आधा खाया हुआ शव घंटों बाद करीब डेढ़ बजे जंगल से बरामद किया गया। यह उस जगह से करीब एक किलोमीटर दूर है, जहां तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि तेंदुए का पता लगाने के लिए इलाके में आठ कैमरे लगाए गए हैं। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैंक्विलाइजर गन से लैस वन कर्मियों की एक टीम इलाके में तैनात की जा रही है।


Spread the love