बताया जा रहा है कि उसे एक शख्स बहला फुसला कर भगा कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी को वृंदावन से गिरफ्तार किया है। मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट का है।


चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय गणपति ने मंगलवार को बताया कि चार सितंबर को लोहाघाट क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई। परिजनों के खोजने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में, युवती के परिजनों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन शहर वृंदावन में मिली।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर 8393021000
युवती के सटीक ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस टीम वृंदावन पहुंची और युवती से पूछताछ में पता चला कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किरारी सुलेमान गगर का निवासी आसिफ खान उत्तराखंड की युवती को अपना असली नाम और पहचान छिपाकर शादी का झांसा दिया और वृंदावन भगा ले गया। इसके बाद, पुलिस टीम ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने लोहाघाट के गैस गोदाम क्षेत्र से एक स्कूटी भी चोरी की। बाद में, पुलिस आरोपी को लोहाघाट लेकर पहुंची और रोडवेज बस स्टैंड के पास झाड़ियों से स्कूटी बरामद कर ली।
श्री गणपति के अनुसार, आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

