रूद्रपुर(। ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मी से कंपनी के स्वामी ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि शारीरिक सम्बंध बनाने से मना करने पर काम से भी निकाल दिया। मामले में महिला कर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिबडिबा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कि वह एचटी ओवरसीज के ऑफिस में काम कर रही थी। उसे वहां जॉब करते हुए कुछ ही दिन हुए थे कि एचटी ओवरसीज के स्वामी सुमित जैन ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उससे कहा कि उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाओ मैं तुम्हें रूपया पैसा सब दे सकता है। इस तरह की बातचीत वाट्सएप पर भी की गयी। पीड़िता ने बताया कि काम के दौरान बॉस ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उन्होंने उसे काम से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
मण्डलायुक्त दीपक रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कार्यदायी संस्था एनएचएआई के अधिकारियों को दिए
- Avtar Singh Bisht
- July 19, 2024
- 0
Uttarakhand IPS and PPS Transfer: उत्तराखंड शासन ने बुधवार (27 नवंबर) को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इस फेरबदल में उत्तरकाशी और देहरादून जैसे प्रमुख जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारियां बदल दी गई हैं.
- Avtar Singh Bisht
- November 28, 2024
- 0