
पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
शनिवार की रात एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय और एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय की अगुवाई में संयुक्त टीम ने कंचनतारा रोड पर नानक ट्रेडर्स के सामने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। वहां वाहनों की भीड़ होने की वजह से वह भाग नहीं सका और टीम ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम सुमित गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज थाना हल्द्वानी बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये बरामद हुए। उसकी स्कूटी की डिकी में रखे थैले से दो किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त ने बरामद चरस चाची के लड़के शुभम गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से लाने की बात कही। शुभम मंडी में आढ़त का काम करता है।
पांच हजार के लालच में चरस पहुंचाने आया था
अभियुक्त सुमित गुप्ता ने बताया कि वह एक कंपनी का पाइप बेचने का काम करता है। उसको चचेरे भाई शुभम ने रुपये का लालच दिया था। लालच में आकर वह चरस की डिलीवरी देने के लिए आया था। इसकी एवज में उसे पांच हजार रुपये मिलने थे। इधर, पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नशा तस्करी में लिप्त है। उसके मोबाइल से तस्करी के संबंध में कई जानकारियां मिली हैं। वह पहली बार नशा सामग्री के साथ पकड़ा गया है।
आरोपी से चरस बरामद किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अभियुक्त से पूछताछ से मिली जानकारियों के आधार पर टीम कार्यवाही में जुटी है।
– मणिकांत मिश्रा, एसएसपी
