वीपक्षी दलों और जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

Spread the love

पुलिस ने हाथीबड़कला में सभी को बैरिकेडिंग लगाकर आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

रविवार को बड़ी संख्या में विपक्षी दलों और संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस निकालते हुए सभी मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़े। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की।

हाथीबड़कला में कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया तो पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की हुई। उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष यूकेडी पूरणसिंह कठैत, कार्यकारी अध्यक्ष यूकेडी आनन्द जुयाल, केंद्रीय मीडिया प्रभारी यूकेडी किरन रावत, राज्य सचिव सीपीआईएम राजेन्द्र पुरोहित, केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मेजर सन्तोष भंडारी, सचिव सीपीआईएम अनन्त आकाश, महामंत्री कर्मचारी संगठन एसएस नेगी, जिलाध्यक्ष जनवादी महिला समिति नुरैशा अंसारी, नितिन मलेठा, हिमान्शु चौहान, रविन्द्र नौडियाल, रामसिंह भंडारी, आदि शामिल रहे।

मंत्री के बयान की निंदा : उत्तराखंड समानता पार्टी की ओर से रविवार को सेवलाकलां में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए बयान की निंदा की। इस दौरान प्रदीप जोशी, ऋषभ नेगी, मनोज फर्सवाण, एसएस नेगी आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आवास कूच रोके जाने पर पूर्व सैनिकों ने हाथीबड़कला में की नारेबाजी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर रविवार को गौरव सेनानी एसोसिएशन ने दिलाराम चौक से सीएम आवास कूच किया। पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरियर लगाकर भीड़ को रोक लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर को लोगों ने ज्ञापन दिया।

गौरव सेनानी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व सैनिक रविवार सुबह दिलाराम चौक के पास इकट्ठा हुए। यहां से जुलूस के रूप में सीएम आवास आवास की तरफ निकले। पुलिस ने हाथीबड़कला में पूर्व सैनिकों को रोक लिया गया। यहां पूर्व सैनिकों ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर राणा, सचिव गिरीश जोशी ने बताया कि उनके संगठन के अलावा पछवादून पूर्व सैनिक कल्याण समिति, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमनटाउन, पूर्व सैनिक विकास कल्याण समिति विलासपुर कांडली, पूर्व सैनिक समिति अनारवाला समेत कई संगठनों से जुड़े लोग कूच में शामिल रहे।


Spread the love