एडीजी लॉ/ऑर्डर ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना कर दिए निर्देश।
आज दिनांक 30/09/2023 को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड पी अंशुमन महोदय ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर का किया औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डॉयल 112 की कार्य प्रणाली के कुशल व्यवस्थापन की सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान डॉ मंजुनाथ टी सी एसएसपी उधम सिंह नगर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम/अपराध उधम सिंह नगर, क्षेत्राधिकारी संचार व पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।