ब्रेकिंग न्यूज़ ।रुद्रपुर नगर निगम के महापौर के लिए दिवाकर पांडे ने ठोकी अपनी दावेदारी । उत्तराखंड में मौसम का तापमान घटने के साथ साथ निकाय के चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है । बता दें कि उत्तराखंड में बहुत जल्द निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं और इसके साथ साथ चुनावी सरगर्मी भी अपने चरम पर है । इसी कतार में रुद्रपुर के जाने माने समाजसेवी , लगातार तीन बार के जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अध्यक्ष तथा पर्वतीय समाज के संगठन शैल परिषद के महा मंत्री श्री दिवाकर पांडे ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है । उनका कहना है कि काफी समय से रुद्रपुर के लोगों का कहना था कि आप निगम का चुनाव लड़ें इसलिए इस बार मैंने मन बना लिया है ।
रुद्रपुर एडवोकेट दिवाकर पांडे द्वारा नगर निगम मेयर पद की दावेदारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है। एडवोकेट दिवाकर पांडे संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं राजनीतिक क्षेत्र में सत्ता के शिखर तक अपनी पहुंच रखते हैं। प्रत्येक धर्म जाति समुदाय में अच्छी पकड़ रखते हैं, अब देखना यह है पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है।
खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
रुद्रपुर भाजपा में दावेदारों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से कुछ को भले ही आरक्षण तय होने के बाद निराशा हाथ लगी हो, लेकिन ज्यादातर अभी दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं। अब जल्द ही सभी वार्डों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएंगे, जो दावों की जमीनी हकीकत परखेंगे। एडवोकेट दिवाकर पांडे की दावेदारी ठोकने से, पूर्व में मेयर पद की दावेदारी कर चुके नेताओं में उथल-पुथल असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।