छतरपुर ओमेक्स रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य को प्रशासन द्वारा हरी झंडी
निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छतरपुर ओमेक्स रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की रेलवे अंडरपास खुलवाने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए विस्तृत रूप से चर्चा की गई थी। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर रेलवे अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है
किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि जब वह भूरारनी के ग्राम प्रधान थे तब से इस रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे यह एक जनहित का मुद्दा है लगभग तीस हजार लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं और शीघ्र ही रेलवे अंडरपास का काम शुरू होना अति आवश्यक था यह हमारी केंद्र सरकार की उपलब्धि है
ठाकुर जगदीश सिंह ने बताया कि छतरपुर रोड से नैनीताल रोड को जोड़ने वाला अहम मार्ग है। इसके आस पास करीबन दर्जनों से अधिक गांव है मार्ग ना होने से करीब तीस हजार की आबादी हर रोज प्रभावित हो रही है ऐसे में अंडरपास ना होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम साइकिल व बाइक सवार जान जोखिम में डालकर ट्रैक के ऊपर से गुजरते हैं। अंडरपास निर्माण कार्य होने से रुद्रपुर शहर को भी जाम की स्थिति से निजात मिलेगा आसपास रहने वाले हजारों लोगों को जिन्होंने किसी न किसी काम से सिडकुल, जिला चिकित्सालय, विकास भवन, स्पोर्ट्स स्टेडियम, पुलिस लाइन अटरिया मन्दिर रोड, पंतनगर हवाई अड्डा, हल्द्वानी आदि आने जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे सबका आवागमन सुगम हो सकेगा इस अंडरपास की मांग सभी ग्रामवासी 2007 से लगातार कर रहे थे।
ज्ञान सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह बामल, केशव शर्मा,अनिल रावत ने भी प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृशक्ति और युवा शक्ति की अंडरपास खुलवाने में मुख्य भूमिका निभाई है
इस अवसर पर सत्येंद्र शर्मा, अजय चौहान, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, सुशील चौहान, शिव कुमार शिब्बू,अनुज पाठक, बबलू सागर, गौरव राजपूत, विक्की सैनी, प्रशांत सिंह गुप्ता, धर्मेंद्र राणा, प्रशांत सिंह , दुर्गाशरण बाजपेई ,विजय वाजपई, राधेश शर्मा,आदेश कुमार, अक्षय गहलोत सहित दर्जनों लोगों उपस्थित है ।।