मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मिले आश्वासन के बाद राजकीय शिक्षक संघ आज बेमियादी अनशन खत्म करने पर निर्णय लेगा।रविवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय के समन्वयक दलवीर दानु धरना स्थल पर पहुंचे।

Spread the love

   इस दौरान दानु की उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास ने मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए पत्र को पढ़ा। जिसमें आश्वासन दिया गया कि प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा नियमावली संशोधन में शिक्षकों को भी विश्वास में लिया जाएगा।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

इसलिए शिक्षक अनशन और धरना प्रदर्शन जनहित और छात्रहित में वापस ले लें। जिसके बाद राजकीय शिक्षक संघ के प्रांत प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि जिला कार्यकारिणीयों को संबंधित पत्र के बारे में जानकारी दी जा रही है। सोमवार सुबह एक बार चर्चा करने के बाद अनशन समाप्त करने पर निर्णय लिया जाएगा।


Spread the love