पीएम मोदी ने लिखा 500 साल के बाद यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे. जय सियाराम!
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा, अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई!लाखों दीयों से आलोकित रामलला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है. अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें. जय श्रीराम!
दीपोत्सव से अयोध्या जगमगा रही है. सरयू तट पर बुधवार को 8वें दीपोत्सव के मौके पर दो विश्व रिकॉर्ड बने. एक साथ 1 हजार 121 लोगों ने आरती की. 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समारोह का नेतृत्व किया.
एक साथ जलाए गए इतने दीये
प्रभु राम की नगरी अयोध्या की दिवाली देखने के लिए लाखों की संख्या में देशी और विदेशी लोग पहुंचे हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी भी इस आयोजन को देखने पहुंचे थे. दीपोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए केवल सरयू के 55 घाटों को ही नहीं बल्कि 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर को भी फूल माला, तोरण द्वारा और दीयों से सजाया गया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकॉर्ड की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 1,121 लोगों ने एकसाथ सरयू के तट पर आरती की. इसके साथ ही कुल 25,12,585 दीये जलाए गए, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. पिछली बार तेल के 22,23,676 दीये जलाए गए थे. गिनीज बुक के अधिकारी ने बताया कि हम अयोध्या में आकर खुश हैं. सीएम योगी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट ग्रहण किया.
दुल्हन की तरह नजर आई रामनगरी
लाखों दीयों की जगमगम रोशनी से भगवान राम की जन्मभूमि खासतौर पर निर्माणाधीन राममंदिर दुल्हन की तरह नजर आ रही थी. इस बार हर दीये में 30 एमएल तेल भरा गया. पिछले साल हर दीये में 40 एमएल तेल डाला गया था. इस बार भी कुल 91 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया गया. इतना ही तेल पिछले साल भी इस्तेमाल हुआ था. हालांकि इस बार दीयों की संख्या काफी बढ़ गई.
जगह-जगह हुआ प्रभु राम का स्वागत
दीपोत्सव से पहले भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान (हेलीकॉप्टर) से पहुंचे. सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. पूरा राम दरबार रथ पर सवार हुआ तो योगी ने अपने हाथों से रथ को खींचा और रामकथा पार्क लाया गया. यहां योगी ने प्रभु राम की आरती उतारी और राज तिलक किया. इस दौरान जगह-जगह पर देश भर से आए कलाकारों और रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया.
मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए
अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जा रहे हैं, ये केवल दीपक नहीं हैं. ये सनातन धर्म का विश्वास है. जैसी व्यवस्था अयोध्या में हुई है, वैसी ही काशी और मथुरा में होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए.
बीते कई सालों से हो रहा दीपोत्सव का आयोजन
आपको मालूम हो कि सरयू के तट पर बीते कई सालों से दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सीएम योगी पढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दीपोत्सव पर लाखों दीयों की रोशनी से पूरा अयोध्या धाम, सरयू तट और आसपास के घाट सब जगमग हो गए. जहां तक नजर आ रही थी, वहां-वहां तक दीये ही दीये जल रहे थे.दीपोत्सव के दौरान लेजर शो और होलोग्राम थ्रीडी से भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान हुआ