आश्रम पद्धति में अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रवेश न दिए जाने पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी द्वारा किये गए प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बाद हुई कार्यवाई शासन द्वारा जारी हुआ शासनादेश

Spread the love

जौनसार बाबर क्षेत्र से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के सदस्यों को अनुसूचित जाति के लोगों ने आश्रम पद्धति में अपने बच्चों के प्रवेश न दिए जाने के संबंध में संपर्क किया था
इस संबंध में है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि 6 मई 2024 को पार्टी के पदाधिकारीयों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली को मांग पत्र दिया था मांग पत्र में यह भी कहा गया था कि अगर एक सप्ताह के भीतर अनुसूचित जाति के बच्चों को आश्रम पद्धति में प्रवेश नहीं दिया जाता है तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी और आश्रम पद्धति में अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रवेश करने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए जबकि शासनादेश में इसका कहीं जिक्र नहीं है ज्ञापन की सारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पार्टी अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ आश्रम पद्धति में प्रवेश के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि संगठन क्षेत्रीय मुद्दों में पूर्ण रूप से कार्यरत है अगर किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ अन्याय होता है तो पार्टी सभी वर्गों के साथ खड़े होकर उनका साथ देने के लिए तत्पर है आश्रम पद्धति में छात्रों को प्रवेश दिए जाने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए माँग पत्र का हम सम्मान करते हैं लेकिन मांग पत्र में जो भी मांगे लिखी गई थी शासन को तत्काल प्रभाव से पूरा करना चाहिए


Spread the love