उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदान समाप्ति के बाद कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान संपन्न होने के बाद मतदान की प्रतिशत की रिपोर्ट जारी की है।

Spread the love

राज्य में सबसे अधिक 71. 15 प्रतिशत मतदान रुद्रप्रयाग जिले में और सबसे कम 55 प्रतिशत मतदान देहरादून जिले में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मतदाताओं के नाम मतदान सूची में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जाहिर की है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में 63, बागेश्वर 67.19, चमोली 66.64, चंपावत 64, देहरादून 55, हरिद्वार 65, नैनीताल 69.78, पौड़ी गढवाल 66.05, पिथौरागढ़ 64.75, रुद्रप्रयाग 71.15, टिहरी गढ़वाल 61.08, उधमसिंहनगर 70.06 और उत्तरकाशी जिले में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान हुआ और इस दौरान सुरक्षा पुख्ता इंतजाम रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनाव मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में विकास की गाड़ी में ट्रिपल इंजन लगाने के लिए, जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। विपक्ष के तमाम आरोप और दावों को उन्होंने निराधार बताया। उन्होंने निकाय चुनाव मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग समेत पुलिस का भी आभार जताया।

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर मतदाता सूचियों से कांग्रेस समर्थकों व अन्य लोगों के नाम गायब थे, जिससे दूर-दूर से मतदान के लिए आए मतदाताओं को मायूस होकर बिना मतदान किये ही वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की ओर इशारा किया।

—-


Spread the love