लो कसभा चुनाव के बाद अब सपा और कांग्रेस में यूपी के उपचुनाव को लेकर भी गठबंधन को सकता है। जानकारी के मुताबिक 10 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन चुकी है। सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं।

Spread the love

बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच इसे लेकर बातचीत भी हो गई है। यूपी कांग्रेस ने 21 जुलाई को लखनऊ में पार्टी से सभी जिलाध्यक्षों की बैठक भी बुलाई हा। इसमें सीटों को लेकर चर्चा की जा सकती है।

इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव

यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, करहल, मिल्कीपुर, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ शामिल है। इनमें से 5 सीटों पर सपा का सब्जा था। वहीं 3 सीटें बीजेपी और RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं। इस चुनाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कड़ी परीक्षा माना जा रहा है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हो गई हैं।

लोकसभा चुनाव में जोड़ी ने किया था कमाल

2017 में सपा और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था लेकिन यह जोड़ी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। 2014 और 2019 के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी इस चुनाव में 33 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं सपा को अकेले दम पर 37 सीटों पर जीत मिली थी। इंडिया गठबंधन को चुनाव में कुल 80 में से 43 सीटों पर जीत मिली। एनडीए के हिस्से में सिर्फ 36 सीटें ही आई। ऐसे में उपचुनाव में सपा-कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी की चिंता बढ़ा सकता है।


Spread the love