
इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जहां सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में तरजीह दी जाएगी.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इस टूर्नामेंट से बाहर नजर आएंगे जहां जसप्रीत बुमराह की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वापसी संभव है. इसके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कमाल करते नजर आएंगे. इन खिलाड़ियों के अंदर भारत के लिए हर गेंद पर नतीजे को बदलने की क्षमता है.
अक्टूबर में आयोजित होगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन अक्टूबर के महीने में होने जा रहा है जहां टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में नए और युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जिन्होंने काफी लंबे समय से अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है.
आपको बता दे कि एशिया कप के टूर्नामेंट की अहमियत और भी ज्यादा इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि अगले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में मैनेजमेंट यह जरूर चाहेगी कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ अगले टी-20 वर्ल्ड कप में उतरा जाए.
इन कुंवारे खिलाड़ियों की टीम में होगी एंट्री
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभ्मन गिल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकी परफॉर्मेंस पर यह निर्भर करता है कि उन्हें मौके दिए जाएंगे या नहीं. इस वक्त भारत के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में मैच विनर साबित हो सकते है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. एशिया कप 2025 के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.


