परीक्षा में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेरा दिल खुशी से भर गया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई! आप सब  की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई! मैं भविष्य में आपकी और भी अधिक सफलता की कामना करता हूं. गणेश उपाध्याय,समस्त शांतिपुरी वासी इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।राजकीय कन्या हाई स्कूल के मैं डॉ गणेश उपाध्याय संरक्षक होने के नाते समस्त शिक्षिकाओं और -छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी

Spread the love

कुमारी मीनाक्षी जोशी पुत्री जगदीश प्रसाद जोशी जी की पुत्री ने राजकीय कन्या हाई स्कूल में 93.4 अंक प्राप्त कर शांतिपुरी का गौरव बढ़ाया है । कुमारी प्रिया अधिकारी 87.4 %,कुमारी वैशाली जोशी 86.6 % ,कुमारी बृजेश 70.6 %अंकों के साथ सम्मान स्थान प्राप्त किया है । राजकीय कन्या हाई स्कूल के मैं डॉ गणेश उपाध्याय संरक्षक होने के नाते समस्त शिक्षिकाओं और -छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि विगत 10 सालों से लगातार 100%रिजल्ट निकला है। स्कूल में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य, दो शिक्षकाओ तथा चतुर्थ श्रेणी का पद कई वर्षों से रिक्त पड़ा है।उसके बावजूद यह रिजल्ट परीक्षा फल यह दर्शाता है, कितने मनोयोग से छात्राओ को पढ़ाते आ रहे है । समस्त शांतिपुरी वासी इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।,

आज दिनांक 1 मई में 2024 को राज की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी में प्रवेशोत्सव मनाया गया । जिसका विद्यालय की संरक्षक डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बृजेश गुप्ता तथा समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया गया ।नवीन प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा बोर्ड परीक्षा में 2024 में सफल सम्मान उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी गई एवं पुरस्कार दिए गए। डॉ उपाध्याय एवं समस्त अभिभावकों द्वारा विद्यालय की परीक्षाफल 100% होने पर विद्यालय की शिक्षाओं एवं उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी गई। डॉ उपाध्याय द्वारा बोर्ड परीक्षा में 2024 मे 90% ऊपर प्राप्तांक करने वाली छात्रा मीनाक्षी जोशी को दस हजार चैक इनाम तौर पर देने की घोषणा की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिवाहक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ जोशी, एसएमसी के अध्यक्ष खिमानंद जोशी विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उत्तर कर्मचारी एवं अनेक अभिभावक गण आदि उपस्थित थे।


Spread the love