
आइए जानते हैं कि आज के दिन आपकी कुंभ राशि क्या कहती है.


कुंभ राशि जॉब राशिफल (Aquarius Job Horoscope)-
कुंभ राशि की जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप अपनी नौकरी में कार्य की व्यस्तता के कारण बहुत अधिक बिजी रहेंगे, परंतु आपके मन में संतुष्टि रहेगी और आपके सभी कार्य आराम से पूरे होंगे. आपके अधिकारी आपकी कार्य क्षमता से प्रसन्न रहेंगे,वह आपकी अधिक प्रशंसा करेंगे.
कुंभ राशि हेल्थ राशिफल (Aquarius Health Horoscope)-
आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे. आपके पैरों में दर्द या थकान महसूस हो सकती है, इसके लिए आप कार्य के बीच-बीच में आराम अवश्य करें. आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा, जिससे आपके मन को संतुष्टि रहेगी.
कुंभ राशि बिजनेस राशिफल (Aquarius Business Horoscope)-
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को आज व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. आप अपने पार्टनर के साथ में तालमेल बना कर रखें.
कुंभ राशि यूथ राशिफल (Aquarius Youth Horoscope)-
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को आज पैतृक संपत्ति का लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके परिवार में बहुत अधिक खुशियां रहेगी. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक आज किसी प्रतियोगिता की तैयारी में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे. मेहनत का फल जल्दी ही मिल सकता है. आज आपके भाई या बहन को कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, कुंडली में कैसी चल रही ग्रहों की स्थिति
तथापि पूर्व दिशा की यात्रा शुभ उत्तम होगी|
आज जन्म लिए बालक का फल……..
आज जन्म लिया बालक जिद्दी-हठी, कमीशन, एजेन्ट, दलाल कमीशन वाला, ब्याज से रुपया देने वाला, ठेकेदार तथा नेता, मुखिया, पंची प्रपंची तथा रिंगमास्टर, धनी-मानीr होगा।
मेष राशि :- कुटुम्ब में अशांति, क्लेश व अशांति, धन का व्यर्थ व्यय होगा, पीड़ा अवश्य होगी।
वृष राशि :- इष्ट मित्रों से सुख, अधिकारियों से मेल-मिलाप होगा तथा व्यापार में लाभप्रद स्थिति रहेगी।
मिथुन राशि :- अर्थ व्यवस्था अनुकूल होगी, सफलता के साधन जुटायेंगे, रुके कार्य बन जायेंगे।
कर्क राशि :- मनोवृत्ति उदार बनाये रखें, तनाव, क्लेश व अशांति की स्थिति बनेगी ध्यान रखें।
सिंह राशि :- समय नष्ट होगा, व्यवसायिक गति मंद होगी, असमंजस की स्थिति से बचिये।
कन्या राशि :- आर्थिक योजना सफल होगी, व्यवसायिक क्षमता अनुकूल होगी।
तुला राशि :- धन का व्यय, आलस्य से हानि संभव है, कार्य अवश्य बनेंगे ध्यान दें।
वृश्चिक राशि :- स्त्री वर्ग से क्लेश व अशांति तथा विघटनकारी तत्व परेशान अवश्य करेंगे।
धनु राशि :- कुटुम्ब की समस्यायें सुलझेंगी, धन का व्यर्थ व्यय होगा, व्यर्थ भ्रमण होगा।
मकर राशिः- अर्थ-व्यवस्था छिन्न-भिन्न होगी, कार्य व्यवसाय गति मध्यम होगी।
कुंभ राशि :- दैनिक कार्यगति में सुधार, चिन्तायें कम होंगी तथा सफलता अवश्य मिलेगी।
मीन राशि :- मनोबल उत्साहवर्धक होगा, कार्यगति अनुकूल बनी रहेगी ध्यान दें।
