मेष 1 सितंबर से 06 अक्टूबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल: मेष राशि वालों को सप्ताह आरंभ में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. कृषि कार्य में लोगों को मित्रों एवं परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती हो सकती है. खेलकूद प्रतियोगिता में आपका संघर्ष लाभकारी सिद्ध होगा. विद्यार्थी वर्ग को विद्या अध्यन संबंधी समस्याओं में पड़ना पड़ सकता है. व्यापारिक वर्ग को व्यापार में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी. सप्ताह मध्य में आपको कोर्ट कचहरी के मामले में अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को किसी अभियान की कमान मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. मिलावट खोरी, रिश्वतखोरी से बचें. अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ सम्मान भी प्राप्त होगा.


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
सत्ता शासन से जुड़े लोगों को उच्च पदस्थ व्यक्तियों से सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. सप्ताह अंत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे आपके सहयोगियों में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में किसी नए सहयोगी के मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा. नए व्यापार अथवा उद्योग शुरू करने की योजना मित्रों एवं परिजनों के सहयोग से पूरी होगी. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को एवं योजनाओं को अपने विरोधियों को पता न चलने दे. उसमें विघ्न बाधा डाल सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन में व्यस्त रहेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में आपका वर्चस्व स्थापित होगा.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में लगे लोगों को अपेक्षित धन लाभ न होने से धन की कुछ कमी महसूस होगी. किसी सामाजिक कार्य पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह मध्य में रोजी रोजगार में आ रही बाधा किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति के माध्यम से दूर होगी. जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं. ससुराल पक्ष से आपको अपेक्षित धनराशि मिल सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च हो सकता है. वस्त्र आभूषण खरीदने की योजना बनेगी.
पुरानी संपत्ति बेचकर नई संपत्ति खरीद सकते हैं. सप्ताह अंत में रोजगार की तलाश पूरी होने से आपकी आमदनी बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत की संतान की जिद के आगे आपको कोई कीमती वस्तु खरीदनी पड़ सकती है. जिससे कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. परिवार का खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. तीर्थ यात्रा अथवा पर्यटन पर जमा पूंजी खर्च हो सकती है. फिजूल खर्ची से बचें.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को अपने साथी से सकारात्मक जवाब मिल सकता है. जिससे आपके मन में बेहद प्रशांत का भाव रहेगा. दांपत्य जीवन में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी मित्र से भेंट हो सकती है. सप्ताह मध्य में दूर देश में बसे किसी प्रियजन का घर आगमन हो सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. बहन भाइयों के साथ हुए मतभेद समाप्त हो सकते हैं. संतान सुख में वृद्धि होगी.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम दिख रही है. पूर्व से चले आ रहे किसी गंभीर रोग से राहत मिलेगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. अन्यथा दुर्घटना होने पर चोट लग सकती है. पेट संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं. लापरवाही भारी पड़ सकती है. नियमित सुबह का घूमना जारी रखें. सप्ताह मध्य में अस्पताल में गंभीर रोगों से ग्रसित भारती मैरिज सही होकर अपने घर वापस आएंगे. जिससे आपके मन में सकारात्मकता बढ़ेगी.
अपनाएं ये उपाय
मंगलवार को बंदरों को भुने हुए चने खिलाए. सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान जी से अपने कष्टों को दूर करने हेतु प्रार्थना करें. एक नीम का पेड़ लगाए.
वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह आरंभ में महत्वपूर्ण कार्यों में अचानक विघ्न आ सकता है. मनोबल को कम होने दें. अधिक सकारात्मक होने की संभावना रहेगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहें. कार्य क्षेत्र में धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल होने लगेंगी. व्यवसाय के क्षेत्र लोगों के लिए समांतर सकारात्मक स्थिति रहेगी. बुद्धिमत्ता पूर्वक कार्य करें. विद्यार्थी वर्ग को कोई शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. सप्ताह मध्य में बनते बनते कार्यों में व्यवधान आ सकता हैं. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ सकती है. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए परिस्थितियां कुछ नकारात्मक हो सकती है.
राजनीतिक क्षेत्र जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि कम होगी. मित्र जनों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है. आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे. ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य में लगे रहे. वाद विवाद से बचें. लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में धन की आय के अनुपात में ही धन व्यय होने के योग बनेंगे. धन के आदान-प्रदान में सतर्कता बरतें. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नई संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. सप्ताह मध्य में किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से रुका हुआ धन मिलेगा. फिजूल खर्ची से बचें. व्यापार की यात्रा सफल होगी. पुरानी संपत्ति बेच कर नई संपत्ति खरीद सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में योजना बद्ध रूप से कार्य करने से स्थिति में सुधार होगा. मकान खरीदने के लिए प्रयासों में तेजी आएगी. सप्ताह अंत में मित्रों के सहयोग से कार्य करने की संभावना रहेगी.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में चली आ रही मुश्किलें कम होगी. अपनी सोच को सही दिशा प्रदान करें. परस्पर भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी. पारिवारिक सुख सौहार्द बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से सहयोगियों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी. जिससे आपको प्रसन्नता होगी. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. दांपत्य जीवन में परस्पर भावनात्मक लाभ में वृद्धि होगी. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में परिस्थितियां अधिक अनुकूल नहीं रहेगी. क्रोध तथा उत्तेजना से बचें.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है. पेट संबंधी, अस्थमा रोग, हृदय रोग से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. नकारात्मक चिंतन से बचें. सकारात्मक रहे. खाने पीने का ध्यान रखें. सप्ताह मध्य में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित विशेष परेशानियां नहीं होगी. ध्यान, पूजा, पाठ, आदि के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. किसी गंभीर रोग से छुटकारा मिलेगा.
अपनाएं ये उपाय
शनिवार के दिन गाय को अपने वजन के बराबर हरा चारा खिलाएं. पीपल का एक वृक्ष लगाए और उसको पोषित करने का संकल्प लें.
मिथुन
मिथुन राशि वालों को सप्ताह आरंभ में नौकरी में पदोन्नति के साथ अधीनस्थ का सुख प्राप्त होगा. उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. राजनीतिक लोगों को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले में आपकी सजगता लाभकारी सिद्ध होगी. मित्रों के द्वारा सहयोग से कार्य बन सकते हैं. अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अधिक परिश्रम करने से परिस्थितियां कुछ अनुकूल होंगी. सामाजिक कार्यों में बढ़कर भागीदारी कर सकते हैं. भवन निर्माण से जुड़े लोगों को नए अनुबंध प्राप्त होंगे. वाहन उद्योग में प्रगति होगी. सप्ताह मध्य में पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा. लोग आपकी जीवन शैली से प्रभावित होंगे. अपने धैर्य और आत्मविश्वास को कम ना होने दें.
अपनी कार्य क्षमता को कम न होने दें. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के संकेत प्राप्त होंगे. किसी समस्या से छुटकारा मिलेगा. सप्ताह अंत में योजना बद्ध तरीके से कार्य करने से परिस्थितियां अधिक अनुकूल होगी. इष्ट मित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार में वृद्धि होगी. समाज में नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में दूसरे लोगों के द्वारा परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में व्यापार में अच्छी आमदनी नहीं होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. पूंजी निवेश कार्य सोच समझकर करें. संपत्ति क्रय-विक्रय संबंधित कार्यों में अधिक परिश्रम करने से सफलता की संभावना रहेगी. वस्त्र आभूषण की खरीदारी पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह मध्य में आर्थिक दृष्टि से यह समय समान रूप से लाभकारी रहेगा. व्यापारिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सप्ताह अंत में पुराने आय स्रोतों के अनदेखी न करें.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में किसी साथी से निकटता बढ़ेगी. पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध में सुखपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. साथी के साथ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य बढ़ सकते हैं. अहंकार को छोड़ने का प्रयास करें. भाई बहनों के साथ संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों की प्रेम प्रसंग के प्रति उदासीनता पड़ सकती है.दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के आपके प्रति आकर्षण कम हो सकता है. अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाएं. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगी.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में नस नदियों में दर्द का अनुभव होगा. बुखार आदि की समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शारीरिक कमजोरी से परेशान हो सकते हैं. सप्ताह मध्य में अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. रोग को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ सकती है. पेट में अपच, गैस से दर्द जैसी बीमारियों के प्रति जागरुक रहें. अस्थमा रोग से ग्रसित रोगी गहरे जल में जाने से बचें.
अपनाएं ये उपाय
बुधवार के दिन हरे वस्त्र धारण करें. बुआ,बह,न बेटी को भोजन कराकर दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करें.
कर्क
कर्क राशि वालों को सप्ताह आरंभ में पहले से रुके हुए कार्य बनने के संकेत प्राप्त होंगे. मित्रों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अहंकार भाव अपने मन में न आने दे. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नौकरी प्रवर्तन आदि से लाभ हो सकता है. नौकरी में लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अचानक लाभ हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग को विद्या अध्ययन संबंधी समस्याओं में समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
अपने सहकारियों संग तालमेल को न बिगड़ने दें. शांत भाव से कार्य करें. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई चिंताजनक समाचार मिल सकता है. पारिवारिक समस्या को कार्य स्थल पर चर्चा ना करें. सप्ताह अंत में अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. मित्रों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कर क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में आय के स्रोतों में वृद्धि होने की संभावना रहेगी. किसी आर्थिक योजना में पूंजी निवेश के संबंध में योजना बनेगी. पुराना वाहन बेचकर आप नया वाहन खरीद सकते हैं. परंतु सोच समझकर निर्णय लें. किसी परिजन के अधिक खर्च करने के कारण जमा पूंजी में कमी आ सकती है. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में परिस्थितियों सामान्य अनुकूल रहेंगी. धन की आमदनी के अनुपात में ही खर्च भी होगा. सगे संबंधियों के द्वारा इस संबंध में सहयोग प्राप्त होगा. कोई कीमती उपहार मिल सकता है. अथवा एकाएक धन मिल सकता है. सप्ताह अंत में शेयर ,लॉटरी ,दलाली आर्थिक कार्य में लगे लोगों को यकायक भारी मात्रा में धन मिल सकता है.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में सकारात्मक स्थिति रहेगी. एक दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण में वृद्धि होगी. किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. एक से अधिक प्रेम संबंधों में पड़ने से बचें. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को परजनों की ओर से सकारात्मक संदेश न मिलने से मन खिन्न रहेगा. दांपत्य जीवन में वरिष्ठ परिजनों के हस्तक्षेप के कारण पति-पत्नी के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. एक दूसरे की भावनाओं को समझें. त्याग समर्पण की भावना में वृद्धि होगी. पारिवारिक जनों के मतभेदों में कमी आएगी. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी परस्पर एक दूसरे की आवश्यकताओं का ध्यान रखें.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में कमी आएगी. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. जिससे आपके मन में सकारात्मक भावना उत्पन्न होगी. पेट संबंधित समस्या को हल्के में न लें. अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. किसी गुप्त रोग के शिकार हो सकते हैं. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य के संबंध में सतर्क रहें. किसी संक्रामक रोग के शिकार हो सकते हैं. उचित दूरी बनाकर रखें. संक्रामक रोगी से उचित दूरी बनाकर रखें. हृदय रोग संबंधी बीमारियों से ग्रस्त रोगी परहेज करें. पेट तथा हड्डियों से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी बरतें.
अपनाएं ये उपाय
बुधवार को व्रत रखें. बुध ग्रह की पूजा अर्चना करें. बुध ग्रह से संबंधित हरि वस्तुओं का दान करें. बार-बार गुटखा खाकर थूकने से बचें.
सिंह
सिंह राशि वालों को सप्ताह आरंभ में पहले से रुके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. जिससे परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो सकती है. मित्र जनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से परिस्थिति अनुकूल होंगी. विरोधियों के षड्यंत्र से बचें. अपनी योजनाओं को गुप्त रखें. व्यापार करने वाले लोग अपने व्यवहार को अच्छा रखें. नवीन व्यापारिक योजना शुरू कर सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त हो सकते हैं.
छोटा व्यापार करने वाले लोगों को अच्छी आमदनी होने से व्यापारिक वृद्धि का अवसर प्राप्त हो सकता है. खेल कूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. सप्ताह अंत में बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है. आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र जुड़े लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. संयमपूर्वक अपने कार्यों को करते रहें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरात व्यक्तियों को अधिक परिश्रम तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में आर्थिक मामलों में समान सुधार होने के योग बनेंगे. इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय लें. भूमि, मकान, खरीदने के बारे में प्रयासरत रहेंगे. सप्ताह मध्य में पुराना वाहन देकर नया वाहन खरीद सकते हैं. अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना रहेगी. घर एवं व्यापारिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. नवीन सप्ताह अंत में संपत्ति खरीदने के योजना बनेंगे. इस संबंध में जल्दबाजी न करें.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में प्रेमीजन की मूल भावनाओं को समझने का प्रयास करें. अपने विचारों को रोकने का प्रयास न करें. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति पत्नी के मध्य मतभेद हो सकते हैं. सप्ताह मध्य में संतान के हस्तक्षेप से तनाव दूर होगा. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण मिल सकता है. जिससे बेहद खुशी होगी . सोच समझकर धैर्यपूर्वक व्यवहार करें. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ पहले से चले आ रहे मतभेद सुलझेंगे. पारिवारिक सुख सौहार्द बढ़ेगा. किसी वरिष्ठ परिजन का यकायक आपके घर आगमन हो सकता है.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधित विशेष परेशान होने की संभावना कम रहेगी. त्वचा संबंधी रोग के कारण कुछ कष्ट हो सकता है. अतः उचित देखभाल करें. दवाइयां समय से लें. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंध में अधिक सतर्कता बरतें. पेट संबंधी समस्या गंभीर रूप ले सकती है. आंखों के ऑपरेशन करने की स्थिति बनने पर आपका आंखों का ऑपरेशन सफल होगा. जल्द स्वस्थ होंगे.
अपनाएं ये उपाय
बृहस्पतिवार को ब्राह्मणों को भोजन कराएं, वस्त्र आदि भेंट करें. दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें. ॐ ब्राह्मण देवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
कन्या
कन्या राशि वालों को नौकरी में उन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. सत्ता-शासन में बैठे किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. बनते बनते कार्य में आ रही बाधाएं दूर होगी. कोर्ट-कचहरी के मामले में धैर्य तथा संयम पूर्वक कार्य करें. किसी के बहकावे में आकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें.
कैसा होगा आर्थिक हाल
आर्थिक मामलों में आ रही विघ्न-बाधा कुछ कम होगी. धन की आमदनी के साथ व्यय अधिक होगा. संपत्ति संबंधी विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. विवादास्पद स्थिति से बचें. अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती है.
कैसा होगा निजी जीवन
प्रेम संबंधों में दुविधा की स्थिति रहेगी. तनाव से बचने की कोशिश करें. अत्यधिक प्रेम संबंधों में पड़ने से बचें. अन्यथा आपका दांपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. पति-पत्नी के मध्य समान रूप से तालमेल बना रहेगा. पारिवारिक दायत्व को भली भांति निर्वहन करें.
कैसा होगा स्वास्थ्य
स्वास्थ्य संबंध में कुछ परेशानी हो सकती है. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. बाहर का भोजन खाने से बचें. नियमित योग, व्यायाम करें.
अपनाएं ये उपाय
वट वृक्ष के नीचे बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
तुला
तुला राशि वालों को सप्ताह आरंभ में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी पुराने मुकदमे में जीत होगी. अनचाही यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. व्यापार करने से जुड़े लोगों को सफलता, सम्मान मिलेगा. सप्ताह मध्य में कला एवं अभिनय की दुनिया से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. किसी अधूरी कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे. राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा. व्यापारिक विस्तार की योजना सफल होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करना घातक सिद्ध होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. सप्ताह अंत में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में व्यापारिक स्थिति मजबूत होगी. आय एवं व्यय में तालमेल बिठाए. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ से लाभ मिलेगा. व्यापारिक साझेदारी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी रुके हुए धन के मिलने के योग हैं. प्रेम संबंध में धन एवं संपत्ति प्राप्त होगी. सप्ताह मध्य में तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. प्रेम विवाह की योजना सफल होने से धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा. सप्ताह अंत में कोई अनावश्यक धन का खर्च होगा .
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध में निकटता आएगी. किसी दूर देश के प्रियजन का घर आगमन होगा. दांपत्य जीवन में आकर्षण व प्रेम बढ़ेगा. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त होगा. सप्ताह मध्य में आध्यात्मिक व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. इष्ट मित्र संग सुखद समय वीतेगा. सप्ताह अंत में किसी प्रियजन के दूर जाने से मन खिन्न रहेगा. दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति अविश्वास पनप सकता है. अतः शक एवं भ्रम को जीवन में स्थान ना दे.
कैसा होगा आपका स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में किसी गंभीर रोग से राहत मिलेगी. रक्त विकार से पीड़ित लोगों का मन में भैय एवं भ्रम दूर होगा. हड्डी संबंधी रोग की पीड़ा एवं कष्ट का स्वरूप बनेगा. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कोई बड़ा तनाव एवं मानसिक संकट चल जाएगा. किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आपको अच्छे इलाज हेतु आवश्यक धन मिल जाएगा. किसी अंतरंग साथी के स्वास्थ्य की चिंता सताती रहेगी. सप्ताह अंत में किसी गंभीर रोग के लक्षण प्रकट हो सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सावधान रहें.
अपनाएं ये उपाय
बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति यंत्र की पीले फूलों से पूजा करें. ॐ बृं बृहस्पति नमः मंत्र का एक माला जाप करें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थी वर्ग की अभिरुचि रहेगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल को देख सभी आश्चर्य चकित हो जाएंगे. नौकरी में किसी अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.
कैसा होगा आर्थिक हाल
खर्चे पर नियंत्रण रखें. अनावश्यक कार्य होने की संभावना है. भूमि, वाहन, भवन के क्रय विक्रय के लिए स्थित विशेष अनुकूल नहीं है. इस संबंध में भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. भोग-विलास की वस्तुओं पर अत्यधिक धन व्यय होगा.
कैसा होगा निजी जीवन
सगे-संबंधियों इष्ट मित्रों के साथ व्यवहार अच्छा बनाए रखें. किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़े. अपनी बुद्धि विवेक से सोच समझकर निर्णय लें. पारिवारिक समस्याओं को अधिक न बढ़ने दें. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. सगे भाई बहनों के साथ सामान्य मतभेद उभर सकते हैं.
कैसा होगा स्वास्थ्य
दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से शुभ रहेगा. वायु विकार से पीड़ित लोगों को कष्ट हो सकता है. स्नायु संस्थान के रोग ग्रस्त होने की संभावना है. यदि आपको स्नायु संस्थान से संबंधित कोई कोई समस्या हो तो उसे गंभीरता से लें. अन्यथा कुछ समस्या हो सकती है.
अपनाएं ये उपाय
मां दुर्गा की पूजा करें.
धनु
सप्ताह आरंभ में कुछ महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. चमड़े उद्योग से जुड़े लोगों को कुछ सफलता एवं सम्मान मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति के सहयोग एवं सानिध्य से आप अभिभूत हो जाएंगे. सप्ताह मध्य में कार्य में रुकावटें आएंगी. बने बनाए कार्य में भी विलंब होगा. घर अथवा व्यापार में अग्नि लग सकती है. नए लोग व्यापार में आपकी योजनाओं को सफल करने का प्रयास करेंगे. नौकरी में पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में जनता का अपेक्षित सहयोग न मिलने से प्रभाव कम होगा. संतान पक्ष से अशुभ समाचार मिलेगा. मित्रों से अकारण अनबन हो सकती है.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. किसी जोखिम पूर्ण कार्य में सफलता से धन लाभ होगा. किसी साथी से मनचाहा उपहार मिलेगा. सप्ताह मध्य में कुछ आय कम होगी. कार्यक्षेत्र में विघ्न बाधा आने से आमदनी में ब्रेक लग जाएगा. भूमि के क्रय विक्रय से धन हनी हो सकती है. राजनीति में व्यर्थ अत्यधिक धन खर्च होगा.
कैसा होगा निजी जीवन
सप्ताह आरंभ में शुभ समाचार मिलने से खुशी होगी. प्रेम प्रसंग में सुखद समय व्यतीत होगा. जिससे मन में प्रेम भावनाएं हिलोर मारेंगी. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य प्रबंधन एवं निर्णय से सभी प्रसन्न हो जाएंगे. अधीनस्थ का सकारात्मक व्यवहार सुखद अनुभूति देगा. सप्ताह मध्य में व्यर्थ भाग दौड़ की चिंता एक तनाव बढ़ेगा. परिवार में अकारण कलह हो सकती है. किसी अनहोनी के आशंका मन में बार-बार भय का कारण बनेगी. मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. प्रतियोगिता व परीक्षा में सफलता मिलने से खुद पर गर्व महसूस होगा.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी पेट संबंधी रोग से राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ कम होने से मस्तिष्क को आराम मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं. सप्ताह मध्य में बाहरी खान-पान के कारण यकायक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. किसी गंभीर रोग की आशंका बनी रहेगी. लेकिन आपका भय अधिक देर तक नहीं टिकेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
अपनाएं ये उपाय
बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े में साबुत चने की दाल रखकर दान करें.
मकर
मकर राशि वालों के लिए व्यर्थ भाग-दौड़ बनी रहेगी. दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवन में आपने जिसकी कभी अपेक्षा नहीं की होगी वैसा कुछ घटित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते एकदम रोक लग जाएगी. राजनीति में विरोधी अपमानित कर सकते हैं. किसी व्यापारिक योजना में दूर देश में बसा प्रियजन सहयोगी सिद्ध होगा.
कैसा होगा आर्थिक हाल
आर्थिक स्थिति बेहद खराब रहेगी. जहां से आपको उम्मीद है वहां से भी धन नहीं मिलेगा. कार्य क्षेत्र में चोरी का इल्जाम रख सकता है. आपके कटु व्यवहार से व्यापार में भी कमी रहेगी. पैतृक चल अचल संपत्ति पारिवारिक मतभेद पुलिस तक पहुंच सकता है.
कैसा होगा निजी जीवन
आपको ऐसा लगेगा कि वर्तमान समय में अब भावनाओं का कोई महत्व नहीं रह गया है. इस संसार में अब सिर्फ धन कि बकत है. प्रेम प्रेम प्रसंग में व्यर्थ वाद होने की होने से दूरियां बढ़ सकती हैं. परिवार में संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. जिससे मन को बहुत खुशी मिलेगी.
कैसा होगा स्वास्थ्य
किसी जानवर के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जीवन साथी के खराब स्वास्थ्य के कारण मन खिन्न होगा. कोई अज्ञात भय मन में निरंतर बना रहेगा. किसी अजनबी से खाने पीने की वस्तु न लेकर खाएं. अन्यथा जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं.
अपनाएं ये उपाय
भगवान श्री विष्णु जी के मंदिर में तीन कोने वाला पीला झंडा लगाए.
कुम्भ
सप्ताह आरंभ में कुछ महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. चमड़े उद्योग से जुड़े लोगों को कुछ सफलता एवं सम्मान मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति के सहयोग एवं सानिध्य से आप अभिभूत हो जाएंगे. सप्ताह मध्य में कार्य में रुकावटें आएंगी. बने बनाए कार्य में भी विलंब होगा. घर अथवा व्यापार में अग्नि लग सकती है. नए लोग व्यापार में आपकी योजनाओं को सफल करने का प्रयास करेंगे. नौकरी में पद से हटाया जा सकता है.
कैसा रहेगा आर्थिक हाल
कैसा होगा निजी जीवन
कैसा रहेगा स्वास्थ्य
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी पेट संबंधी रोग से राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ कम होने से मस्तिष्क को आराम मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं. सप्ताह मध्य में बाहरी खान-पान के कारण यकायक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. किसी गंभीर रोग की आशंका बनी रहेगी. लेकिन आपका भय अधिक देर तक नहीं टिकेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रियजनों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. हृदय रोग संबंधित समस्या से राहत मिलेगी. व्यर्थ तनाव एवं चिंता से दूर होंगी. सप्ताह अंत में आप अपने को एकदम स्वस्थ महसूस करेंगे.
अपनाएं ये उपाय
मीन
मीन राशि वालों को ससुराल पक्ष से सुख-सौहार्द मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी. विदेशी ब्राह्मण की घोषणा योजना सफल होगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग, सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मशीनरी कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. कला, अभिनय के क्षेत्र में ख्याति बढ़ेगी. शासन प्रशासन के कार्य में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी.
कैसा होगा आर्थिक हाल
आकस्मिक धन लाभ होगा. शेयर, लॉटरी आदि के आदि में किया गया निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापार में स्थिति सुधारने से आय बढ़ाने की संभावना है. ससुराल पक्ष से धन, आभूषण प्राप्त होंगे. किसी प्रियजन से ऋण लेने का प्रयास सफल होंगे.
कैसा होगा निजी जीवन
किसी विपरीत लिंग साथी के प्रति विशेष आकर्षण रहेगा. अपने देश एवं संस्कृति पर गर्व का अनुभव होगा. देशभक्ति की भावना उमड़ेगी. किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपका पूर्व गुरु को देखकर उनके प्रति बेहद सम्मान का भाव जागृत होगा.
कैसा होगा स्वास्थ्य
आप स्वस्थ एवं स्वस्थ एवं प्रसन्न चित रहेंगे. यदि विगत दिनों से कोई रोग है तो वह ठीक होना शुरू हो जाएगा. किसी साथी अथवा किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिंता भी समाप्त होगी. स्वास्थ्य के प्रति आपकी जागरूकता एवं सजकता आपको निरोग रहने में मददगार सिद्ध ।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शश राजयोग का बनना मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दिवाली आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं अचानक से आपकी कमाई में इज़ाफ़ा होगा और आपको करियर में भी तरक्की पाने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को धन लाभ होगा और आपकी सुख समृद्धि में भी वृद्धि होगी। साथ ही इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शश राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी कार्यकरने की शैली में निखार होगा। साथ ही आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में लाभ हो सकता है। साथ ही प्यार और रिलेशनशिप के मामले आपको सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शश राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपकी नौकरी में बदलाव संभव है और आपको करियर में नए और बेहतरीन अवसवर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा और आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके जीवन में कुछ नई योजनाएं आरंभ हों सकती है। साथ ही आपको समय- समय पर शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के धनलाभ हो सकता है।
शश राजयोग का बनना मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दिवाली आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं अचानक से आपकी कमाई में इज़ाफ़ा होगा और आपको करियर में भी तरक्की पाने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को धन लाभ होगा और आपकी सुख समृद्धि में भी वृद्धि होगी। साथ ही इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शश राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी कार्यकरने की शैली में निखार होगा। साथ ही आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में लाभ हो सकता है। साथ ही प्यार और रिलेशनशिप के मामले आपको सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शश राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपकी नौकरी में बदलाव संभव है और आपको करियर में नए और बेहतरीन अवसवर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा और आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपके जीवन में कुछ नई योजनाएं आरंभ हों सकती है। साथ ही आपको समय- समय पर शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के धनलाभ हो सकता है।

