01/10/2024 वरिष्ठ नागरिक दिवस के पावन मौके पर आज यानी 01/अक्टूबर/2024 को भगतसिंह चौक में मार्केट मार्केट रूद्रपुर जिला उधमसिहनगर में नगरनिगम रूद्रपुर के आवाहन एवं पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024 में जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रातः 10.00 बजे से नुक्कड़ नाटक संस्था के कलाकारों द्वारा दिखाया जाना निर्धारित हुआं है।
आप सभी महानुभावों साथियों से अनुरोध है कि कृपया सपरिवार मित्र मण्डली के साथ भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को रोचक बनाने में महती सहयोग प्रदान करने का कष्ट किजिएगा।
डॉ एल एम उप्रेती अध्यक्ष
गिरीश जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष
हरीश परगांई संचालक
कल्याण जी लेखक व निर्देशक
पी सी शर्मा
एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य उधमसिहनगर
उत्तराखंड।