पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नाइजरियाई की पहचान चिनोन्सो रोयाकातो (36) के तौर पर की गई है जो गिरोह का सरगना है। इसके अलावा गिरोह की कथित सदस्य ममता (34), उषा श्रीवास्तव (37) और मोहम्मद ताहिर (26) को भी गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक ताहिर को छोड़कर सभी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं। ताहिर उत्तर प्रदेश के बरेली का निवासी है।
ठगी के शिकार लोगों में कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह नेगी भी था जिसकी शिकायत के बाद उत्तरखंड पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।