विधिक साक्षरता अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा में जागरूकता शिविर आयोजित!छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और साइबर हेल्पलाइन से संबंधित दी गई अहम जानकारी

Spread the love

रुद्रपुर, 17 मई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रपुर के तत्वावधान में सचिव विधिक साक्षरता श्री योगेंद्र सागर के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगतपुरा में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करना था।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

कार्यक्रम में प्राधिकरण से संबद्ध पैनल अधिवक्ताओं—कनिष्क चौरसिया, रेनू तिवारी और रागिनी मिश्रा ने भाग लिया और बच्चों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा नियमों की चर्चा करते हुए बताया कि सड़क पर चलने के दौरान नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इससे दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है।

इसके पश्चात, अधिवक्ताओं ने ‘बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के तहत बाल विवाह की सामाजिक, मानसिक और कानूनी दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक अपराध है, बल्कि यह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ करता है। पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविर में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 की भी जानकारी दी गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि महिलाएं अब अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रही हैं और कानून उनका सुरक्षा कवच बन चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की यौन प्रताड़ना की शिकायत महिलाएं स्वतंत्र रूप से संबंधित प्राधिकरण को दे सकती हैं।

‘सुरक्षित दवा – सुरक्षित जीवन’ अभियान के अंतर्गत बच्चों को नकली दवाइयों और स्वैच्छिक दवा सेवन से होने वाले नुकसान से भी आगाह किया गया। इसके साथ ही नालसा टोल फ्री नंबर 15100, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, और बाल श्रम निषेध कानून से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ भी साझा की गईं, जिससे बच्चे भविष्य में खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ता कंचन सक्सेना, सुनील शर्मा, अनीता सक्सेना, चंद्रबली यादव, राधेश्याम सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त शिक्षकगण भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अधिवक्ताओं से सवाल पूछे और संवादात्मक तरीके से जागरूकता प्राप्त की। समस्त सहभागियों ने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया।



Spread the love