एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सात जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग को 171 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा था।


अजय क्षेत्र के एक कॉलेज में बीएसी प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसका चरस तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि वह कॉलेज से पेपर देकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने छात्र को जेल भेज दिया था।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने छात्र की बात पर गौर कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम सीधे कॉलेज कैंपस पहुंच गई। टीम ने कॉलेज कैंपस में पार्किंग की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
सामने आया कि छात्र की बाइक में टंकी के नीचे टूल किट बॉक्स में दो लोग कुछ रख रहे हैं। एक व्यक्ति की पहचान युवक के गांव के ही बड़े किराना करोबारी अनूप गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने जब किराना कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। कबूला कि पिछले ढाई वर्ष से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग अजय से चल रहा है।
इस बात से नाखुश था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी किराना कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी मैकेनिक की तलाश जारी है। बताया कि छात्र का मुकदमे से नाम अलग करने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
शादी के बंधन में बंधने की ख्वाहिश
हरिद्वार। प्रेमी जोड़ा एक ही कालेज में अध्यनरत है। दोनों बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले करीब ढाई साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। एसओ की मानें तो पिता की इस हरकत से बेटी बेहद क्षुब्ध है और वह किसी भी सूरत में प्रेमी से ही शादी करना चाहती है।
हैसियत से नाखुश था पिता
हरिद्वार। चरस तस्करी में प्रेमिका के पिता की साजिश का शिकार अजय निम्न वर्ग से ताल्लुक रखता है। यही बात किराना कारोबारी को अखर रही थी। इसलिए उसने पहले तो छात्र के पिता को पांच लाख की रकम देकर उसे विदेश भेजने का प्रलोभन दिया लेकिन जब छात्र के परिजन नहीं माने तो उसने साजिश रची। किराना कारोबारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवक के परिवार की आर्थिंक स्थिति ठीक नहीं है।

