उधमसिंह नगर के नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में नामजद नवाबगंज गुरुद्वारे के बाबा अनूप सिंह उर्फ वीर की संपत्ति कुर्क कर दी गई है।

Spread the love

वारंट जारी होने के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवाबगंज गुरुद्वारा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर कार्रवाई की है।
28 मार्च 2024 को नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार कुछ लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह डेरा परिसर में कुर्सी पर बैठे हुए थे। हत्याकांड में नानकमत्ता पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज स्थित गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा अनूप सिंह उर्फ वीर जी को भी शक के आधार पर नामजद किया गया था।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से वह भूमिगत हो गए। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के तमाम प्रयास किए, मगर वह पुलिस को नहीं मिल सके। पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट भी ग्राम नवाबगंज स्थित उनके आवास पर चस्पा किए थे। इसके बाद भी जब उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी तो पुलिस ने अदालत से कुर्की वारंट भी जारी करा लिए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अचानक स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ उत्तराखंड के सीओ नानकमत्ता, सीओ खटीमा, सीओ सितारगंज कुछ थानों की पुलिस के साथ नवाबगंज गुरुद्वारा स्थित बाबा अनूप सिंह जी उर्फ वीर जी के आवास यानि कमरे पर पहुंची। उनकी गैर मौजूदगी में पुलिस ने आननफानन उनके कमरे में रखे कुछ सामान को कुर्क करने की कार्रवाई की।
इसके बाद पुलिस वापस उत्तराखंड लौट गई। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस ने की है।


Spread the love