शनिवार को धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार पर पीड़ित परिवारों को भूमिधरी अधिकार मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ शर्मा और संचालन सन्नी निजर, विक्रम सिंह लड्डू ने किया। रविवार को भाकियू महासचिव जादौन धरना स्थल पर पहुंचेंगे। संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि गुरुद्वारा नानकमत्ता कमेटी के सदस्य प्रभुशरण सिंह सैनी ने धरना स्थल पर पहुंच कर कमेटी की ओर से भूमि बचाओ आंदोलन को आर्थिक सहयोग के रूप से एक लाख रुपये का चेक सौंपा। वहां भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा, हरमंदर सिंह बरार, रजनीत सोनू, विक्की रंधावा, कुलवीर सिंह, जसवंत सिंह, प्रभ सरन सिंह, दलजीत रंधावा, एनबी भट्ट, सतनाम सिंह आदि रहे।
डोईवाला किसानों पर हुए मुकदमे की निंदा
बाजपुर। सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर डोईवाला में चल रहे किसानों के धरने के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की गई। साथ ही डोईवाला में पुलिस की ओर से किसानों पर किए गए मुकदमे की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार तानाशाही से बाज आए। सांविधानिक अधिकारों के अनुरूप धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर किए गए मुकदमे वापस करे।