बाजपुर। तहसील परिसर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन 26वें दिन शनिवार को जारी रहा। इस दौरान 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के स्टैच्यू की कलाई पर पीड़ित परिवारों की महिलाएं राखी बांधकर भूमिधरी अधिकार मांगने का निर्णय लिया गया है।

Spread the love

शनिवार को धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार पर पीड़ित परिवारों को भूमिधरी अधिकार मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ शर्मा और संचालन सन्नी निजर, विक्रम सिंह लड्डू ने किया। रविवार को भाकियू महासचिव जादौन धरना स्थल पर पहुंचेंगे। संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि गुरुद्वारा नानकमत्ता कमेटी के सदस्य प्रभुशरण सिंह सैनी ने धरना स्थल पर पहुंच कर कमेटी की ओर से भूमि बचाओ आंदोलन को आर्थिक सहयोग के रूप से एक लाख रुपये का चेक सौंपा। वहां भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा, हरमंदर सिंह बरार, रजनीत सोनू, विक्की रंधावा, कुलवीर सिंह, जसवंत सिंह, प्रभ सरन सिंह, दलजीत रंधावा, एनबी भट्ट, सतनाम सिंह आदि रहे।

डोईवाला किसानों पर हुए मुकदमे की निंदा
बाजपुर। सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर डोईवाला में चल रहे किसानों के धरने के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की गई। साथ ही डोईवाला में पुलिस की ओर से किसानों पर किए गए मुकदमे की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार तानाशाही से बाज आए। सांविधानिक अधिकारों के अनुरूप धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर किए गए मुकदमे वापस करे।


Spread the love