रुद्रपुर,शैल सांस्कृतिक समिति की देखरेख में चलने वाले दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक की तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
तदोपरांत गालजू मंदिर के पुजारीयो द्वारा निकाले मुहूर्त के अनुसार आज 12 जनवरी 2025 को भूमि पूजन किया गया। पूजा अर्चना, हवन, आरती के उपरांत शैल सांस्कृतिक समिति के महामंत्री दिवाकर पांडे प्रेस वार्ता में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक की पूरी जानकारी मीडिया के सामने दी क्या कहा एडवोकेट दिवाकर पांडे ने आप भी सुनिए
रुद्रपुर,उत्तरायणी कौतिक इसमें अनेक रंगारंग झांकियां, विभिन्न संस्थाओं और विद्यालयों के बच्चों की टीम प्रतिभाग करेंगी।
दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक में उत्तराखंड के लोक कलाकार, सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों, उत्तराखंड के लोक गायक प्रस्तुतियां देंगे
13 जनवरी 2025 समय 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे।
14 जनवरी 2025 समय प्रातः 10:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे
हर साल आयोजित होने वाला यह मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को प्रस्तुत करता है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। उत्तरायणी मेले का आयोजन 13, 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, और अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल होंगी। मेले को सफल बनाने के लिए शैल सांस्कृतिक समिति रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री श्री दिवाकर पांडे, एल,एम उप्रेती, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश परिहार, कोषाध्यक्ष डी0के0 दनाई, राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, हरीश दनाई, धीरज पांडे,मोहन उपाध्याय, जगदीश बिष्ट, भारत जोशी,राजेंद्र बोरा, दिनेश बम , सतीश लोहनी ,मोहन चंद्र उपाध्याय ,सतीश ध्यानी, त्रिभुवन जोशी , के के मिश्रा, हरिशचंद्र मिश्रा,श्रीमती सुधा पटवाल, श्रीमती विनीत पांडे, शालिनी बोहरा , महेश कांडपाल,श्रीमती नीलम कांडपाल,श्रीमती श्रीमती भगवती, श्रीमती आशा लोहनी, श्रीमती भगवती मेहरा, श्रीमती सुनीता पांडे, श्रीमती बीना लखेड़ा, श्रीमती सुधा जोशी, श्रीमती लीला दनाई , श्रीमती श्रीमती चंद्रा बम,आदि लोगों को उपस्थित थे।
Spread the loveहमले में ईरान को सीमित नुकसान पहुंचा है। इजरायल का कहना है कि उसने ईरान के मिसाइल निर्माण संयंत्रों और अन्य रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है। आइए […]
Spread the loveबॉर्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश करते हुए बीएसएफ के हाथों पकड़ी गई बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के गाजीपुर की वृद्धा ने पद्मा नदी के पार […]
Spread the love पुल गिरने की वजह से रामनगर से वाया मोहान रानीखेत-अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया है. इसके बाद यहां यातायात को डायवर्ट कर दिया […]