कांग्रेस – 668
निर्दलीय बॉबी पंवार- 959
उधमसिंहनगर की खटीमा विधानसभा में पहले राउंड में बीजेपी को 4750 वोट और कांग्रेस को 3730 मिले हैं।
शुरुआती रुझान में अभी तक उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार अभी आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत बढ़त बनाए हुए हैं।
सुबह आठ बजे से पांचों सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। लेकिन हल्द्वानी में पोस्टल बैलेट की संख्या कम होने के चलते गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं, अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है।
गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मतगणना शुरू होने से पहले पौड़ी में कंडोलिया महादेव के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंडतगणना शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला रास्ते में मिल गए तो कुछ इस तरह हाथ मिलाकर एक दूसरे से मिले।
दोपहर दो बजे तक हार-जीत के रुझान साफ हो जाएंगे। टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल सीटों के नतीजे पहले आने का अनुमान है। हरिद्वार व गढ़वाल के नतीजे तीन बजे तक आ जाएंगे।
लोकसभा चुनाव की मतगणना आठ बजे से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की गई।
लोकसभा चुनाव में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम 11,019 हैं।
किस लोकसभा में कितने पोस्टल बैलेट
लोकसभा पोस्टल बैलेट की संख्या
टिहरी 18,392
गढ़वाल 28,342
अल्मोड़ा 21,789
नैनीताल 12,337
हरिद्वार 11,019
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का कहना है कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। देश का वातावरण मोदीमय है। उन्होंने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर की जनता उन्हें भारी मतों से चुनाव जितवा रही है। कहा कि प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा भारी मतों से चुनाव जीत रही है। जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा कि मतगणना की गोपनीयता बनी रहे। इसके लिए अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ले जाने वाले कार्मिकों की विधानसभावार अलग-अलग ड्रेस बनाई गई है। मतगणना कार्मिकों सहित हजार से अधिक कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगे हैं।
लोकसभावार मतों की संख्यालोकसभाकुल वोटकुल मतदानपुरुष मतमहिला मतथर्ड जेंडरटिहरी15,77,664848,212 427,234 44,20,96414गढ़वाल13,69,3887,17,8343,37,9933,79,83308अल्मोड़ा13,39,3276,53,8963,05,5163,48,37802नैनीताल20,15,80912,59,1806,55,7676,03,39419हरिद्वार20,35,72612,93,3626,90,23866,03,08044
नैनीताल रोड को किया गया जीरो जोन
हल्द्वानी एमबी कॉलेज में मतगणना के दौरान नैनीताल रोड को जीरो जोन को किया गया है। वहीं रुद्रपुर की बिगड़वाड़ा मंडी समिति में मतगणना के लिए कर्मचारी पहुंचने लगे, जिनकी गेट पर जांच की जा रही है।
टिहरी में महिला-पुरुष वोट लगभग बराबर
टिहरी लोकसभा में कुल 15,77,664 वोट थे। इनमें से 8,42,212 वोट पड़े हैं। यहां महिलाओं के वोट 4,20,964 हैं, जबकि पुरुषों के वोट 4,27,234 हैं। 14 थर्ड जेंडर हैं। इस तरह यहां भी महिला मतदाता चुनाव परिणाम तय करने में अहम साबित होंगी।
गढ़वाल में कुल पड़े कुल वोटों में 3,79,833 महिलाएं, 3,37,993 पुरुष मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा आठ थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। इसी प्रकार, अल्मोड़ा लोकसभा के कुल 13,39,327 मतों में से 3,48,378 महिला और तीन लाख पांच हजार 16 पुरुष मत पड़े हैं। इन दोनों सीटों पर महिला मतों की संख्या अधिक है। जो राजनीतिक दल आधी आबादी को रिझाने में कामयाब हुआ होगा, ईवीएम से उसकी किस्मत का पिटारा खुलने वाला है।
19 अप्रैल को हुए चुनाव में 83,37,914 में से 57.24 यानी 47,72,484 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सबसे ज्यादा 63.53 प्रतिशत वोट हरिद्वार लोकसभा में पड़े हैं, जबकि सबसे कम 48.82 प्रतिशत वोट अल्मोड़ा लोकसभा सीट में पड़े हैं। दो सीटें गढ़वाल और अल्मोड़ा ऐसी हैं, जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मत ज्यादा पड़े हैं। गढ़वाल में कुल 13,69,388 में से 7,17,834 वोट पड़े थे।
UK Lok Sabha Elections 2024: गढ़वाल, अल्मोड़ा में महिला वोटर लिखेंगी जीत-हार की पटकथा, आंकड़ें कर रहे तस्दीक
उत्तराखंड की गढ़वाल और अल्मोड़ा संसदीय सीटों पर हार और जीत की पटकथा महिला मतदाता लिखेंगी। दरअसल, इन दोनों सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट दिए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ें इसकी तस्दीक करते हैं।
प्रत्येक विधानसभा में पांच रैंडम सेलेक्टेड वीवीपैट मशीन के अंदर पर्चियों की काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद उसे ईवीएम में प्राप्त मतों के साथ टैली किया जाएगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, काउंटिंग सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से तीन घेरों में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें सबसे अंदर घेरे में सीआरपीएफ, दूसरे घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और तीसरे घेरे में राज्य पुलिस होगी। किसी भी व्यक्ति को तीसरे घेरे के आगे वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी आने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कार्मिकों को डीओ या आरओ की ओर से जारी पहचानपत्र पर ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त काउंटिंग एजेंट फार्म-18 में दिए गए नियुक्तिपत्र एवं पहचानपत्र संग प्रवेश कर सकते हैं। काउंटिंग सेंटर पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जिसके लिए अलग से मोबाइल डिपॉजिट सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर सख्त रोक है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, प्रदेश में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा में अधिकतम 14 टेबल काउंटिंग के लिए रखी हैं। सभी जिलों में टेबल की अलग-अलग संख्या हो सकती है। प्रत्येक टेबल पर तीन कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे। इसके अलावा रिजर्व में 120 कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। मतगणना स्थल पर विद्युत, पेयजल, खानपान एवं लॉ एंड ऑर्डर के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। काउंटिंग सेंटर के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
उत्तराखंड के 47,72,484 मतदाताओं के मन की बात मंगलवार को ईवीएम से बाहर निकलकर 55 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी लोकसभा सीटों के परिणाम आने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। आरओ मुख्यालय देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हुई और साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू हुई।
तीन सीटों का पहले आ सकता है परिणाम
वहीं, बाकी आठ जिलों टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गणना शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं।
UK Lok Sabha Election Results: भाजपा लगाएगी जीत की हैट्रिक या चौंकाएगा विपक्ष? किस ओर उत्तराखंड का मतदाता
स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की गई। दोपहर दो बजे तक हार-जीत के रुझान साफ हो जाएंगे। टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल सीटों के नतीजे पहले आने का अनुमान है। हरिद्वार व गढ़वाल के नतीजे तीन बजे तक आ जाएंगे।