

उत्तराखंड बागेश्वर पहुंचे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार और उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें बागनाथ धाम में दर्शन के लिए जाते समय जबरन रोका और उठाकर ले गये। बॉबी पंवार उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का मुद्दा उठा रहे हैं। बागेश्वर में उपचुनाव होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम बॉबी पंवार बागेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। विपक्षी पार्टियों ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। Bobby Panwar उत्तराखंड बेरोजगार संघ। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने गिरफ्तारी को पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट बताया ।



