
हैरानी की बात ये है कि सिनेमाघरों में रिलीज के 40 दिन पूरे करने के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
‘छावा’ ने 40वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की किंग बनी हुई है. वीर संभाजी माहाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है जिसके चलते 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महाबंपर कमाई कर ली है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को रिलीज हुए अब डेढ़ महीना होने को है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अब भी जमी हुई है. इस बीच तमाम नई फिल्में आई और चली गई लेकिन मजाल है कि कोई ‘छावा’ का सिंहासन हिला सकी हो. अब ये फिल्म रिलीज के छठे हफ्ते में है और अब भी ये करोड़ों में ही कमाई कर रही है. फिल्म के अब तक कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ का कारोबार किया.
- चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई 55.95 करोड़ रुपये रही.
- वहीं पांचवें हफ्ते में ‘छावा’का कलेक्शन 33.35 करोड़ रुपये रहा था.
- वहीं 36वें दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ और 37वें दिन 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 38वें दिन ‘छावा’ की कमाई 4.65 करोड़ और 39वें दिन 1.85 करोड़ रुपये रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के 40वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 40वें दिन 1.50 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 40 दिनों की कुल कमाई अब 586.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ अब ‘स्त्री 2’ को मात देने से कितनी है दूर
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है. इस फिल्म ने अब तक ‘एनिमल’ (553.87 करोड़), ‘पठान’ (543.09 करोड़), ‘गदर 2’ (525.7 करोड़) और ‘बाहुबली’ (421 करोड़) के रिकॉर्ड को मात दे दी है. हालांकि ये फिल्म ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़) को धूल नहीं चटा पाई है. ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘छावा’ को 12 करोड़ रुपयो की और जरूरत है. वहीं अब 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर रिलीज हो रही है. सिकंदर का काफी बज है ऐसे में ‘छावा’ के पास कमाई के 4 दिन और बचे हैं. इसके बाद ‘सिकंदर’ के आने से ‘छावा’ का खेल बिगड़ सकती है. देखने वाली बात होगी क्या इस ‘सिकंदर’ से टक्कर लेते हुए क्या ‘छावा’ स्त्री 2 का ताज छिन पाती है या नहीं.
