ब्रेकिंग न्यूज़।सरोवर नगरी नैनीताल में हुई ओला वृष्टि।रिपोर्ट। ललित जोशी/हर्षित जोशी।नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से देर रात ओला वृष्टि हो गई। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। ओला वृष्टि के चलते ठंड का महसूस होने लग गया।देर रात अचानक मूसलाधार बारिश व ओला वृष्टि होने से सड़कों में बह रहा गंदा पानी झील में समा गया, और कई स्थानों बहकर आया मैटमेला पानी बहने से सड़के तलया बन गई। वही गर्मियों की छुट्टी बिताने नैनीताल में आए पर्यटको में खुशी का माहौल तो रहा ही, साथ ही साथ स्थानीय लोग व पर्यटक भी ओला वृष्टि से इधर उधर दुपकते नज़र आए।

Spread the love


Spread the love