कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने नकली मार्कशीट व आधार कार्ड सहित कई फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित कई अन्य सामान जब्त कर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Spread the love

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने की एक सूचना पर मालवीय चौक स्थित नाईस कम्प्यूटर सेंटर पर छापेमारी की।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

मौके पर पुलिस को तैयार किए गए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व मार्कशीट मिले। बरामद दस्तावेजों के बारे में आरोपित कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने सेंटर के संचालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मौके से कम्प्यूटर, प्रिंटर,स्कैनर आदि सामान भी जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सुफियान (35) पुत्र निसार अहमद निवासी शेखपुरी रुड़की बताया। सूफियान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और काेर्ट ने उसे जेल भेज दिया।


Spread the love