सीबीएसई 10वीं साइंस के पेपर में अच्छे मार्क्स पाने के लिए स्मार्ट तरीके से उत्तर लिखने होंगे. यहां आपको हम लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो अच्छे मार्क्स पाने में मदद करेगी.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस एग्जाम लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स
ध्यान से पढ़ें प्रश्न
प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले उसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है कि आखिर पूछा क्या जा रहा है. प्रश्न की गलत व्याख्या करने से अधूरे अंक मिलेंगे.
शब्द सीमा में लिखें उत्तर
बोर्ड परीक्षा में कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कुछ ऑब्जेक्टिव होते हैं, कुछ शॉर्ट, कुछ लघुउत्तरीय और कुछ दीर्घ उत्तरीय. ऐसे में जरूरी है कि 1 अंक वाले प्रश्नों के जवाब एक लाइन में ही लिखें. जबकि लघु उत्तरीय के जवाब ब्रीफ में टू द प्वाइंट लिखें. वहीं दीर्घ उत्तरीय के जवाब विस्तर से लिखें. इसमें जरूरी हो तो डायग्राम भी बनाएं.
बुलेट प्वाइंट और हेडलाइन
दीर्घ उत्तीय प्रश्नों के जवाब देते समय बुलेट प्वाइंट और हेडलाइन जरूर लिखें. इससे कॉपी चेक करने वाले को उत्तर पढ़नें आसानी होगी.
साफ-सुथरे लेबल्ड डायग्राम
साइंस के पेपर में डायग्राम बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए फिजिक्स और बायोलॉजी में डायग्राम बनाएं. इससे स्पष्टता आती है. यह अच्छे अंक पाने में मदद करता है. डायग्राम बनाने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें, ताकि यह साफ-सुथरा बने.
न्यूमेरिकल क्यूश्चन को स्टेप-बाई-स्टेप हल करें
फिजिक्स और केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल प्रश्नों का महत्व होता है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी गणना सटीक हो. ऐसे प्रश्नों को हल करते समय पहले दिए गए मान लिखें. इसके बाद हल करने से पहले फॉर्मूले का जिक्र करें और फाइनल आंसर को सही यूनिट के साथ बॉक्स में लिखें.
रिवाइज करें आंसर शीट
आंसर शीट देने से पहले एक बार फिर से प्रश्नों को पढ़ें और आंसर दोहराएं. अपने उत्तर संशोधित करने और प्रूफरीड करने के लिए आखिर में 10-15 मिनट का समय बचाकर रखें.

