चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक बंसल में विधिवत रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य उद्योगपति उपस्थित रहे। इस एक्सपो में विभिन्न उद्योगों के लिए उन्नत तकनीकी समाधानों की पेशकश की जा रही है, जिससे उद्योग की स्थिरता और उन्नति में सहायक साबित होगा। यह तीन दिवसीय एवं उत्सवपूर्ण आयोजन 19, 20 और 21 जून तक चलेगा, जिसमें उद्योग से जुड़े व्यापारी, पेशेवर, अनुसंधानकर्ता और तकनीशियन्स शामिल होंगे। इस एक्सपो में मशीन टूल्स, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, एम्बेडेड सिस्टम्स, और नवाचारी तकनीकी समाधानों का प्रदर्शन होगा। उपस्थित उद्यमियों और व्यापारियों ने इस अवसर को बड़े ही उत्साह से स्वागत किया है, जो उन्हें उनके व्यापार को बढ़ाने और नई तकनीकी उपायों को अपनाने का एक शानदार मंच प्रदान करेगा।इस बार प्रदर्शनी में संपूर्ण भारत वर्ष से लगभग 150 ओद्योगिक इकाइयों ने अपने अपने उत्पाद प्रदर्शित किये, जिनमे से हाई स्पीड लेज़र कटिंग मशीन, शीट मेटल वर्किंग, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, जोइनिंग प्रोसेस, मेटलर्जी के साथ साथ उद्योगों के लिए रोजमर्रा की मशीन जैसे कंप्रेसर, जनरेटर, ट्रांसफार्मर, कण्ट्रोल पैनल, तार, led लाइट प्रमुख है।प्रदर्शनी एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े तमाम लोगो को धातुनिर्मान से सम्बंधित अपना ज्ञान साझा करने और कारोबारी लेन-देन के लिए एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराने में सफल हुई है.I यह एक्सपो के बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी है, जिसमें देश भर से आए उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। 21 जून तक चलने वाले इस एक्सपो में सूई से लेकर रोबोटिक मशीनों तक के उत्पादों को शामिल किया गया है, जिन्हें उद्यमी अपने उद्योगों में इस्तेमाल कर सकते हैं। औदोगिक प्रदर्शनी के माध्यम से रुद्रपुर और निकट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों को अपनी फैक्ट्री सुचारु चलाने में उपयोगी सभी उपकरण व सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी उद्योगपति विभिन्न उपकरण निर्माता व सप्लायर से सीधे मुलाकात कर सकते हैं व उपकरण निर्माण की संपूर्ण जानकारी व तकनीकी ज्ञान उपकरण के विशेषज्ञों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। श्री बंसल ने कहा कि हमारे यहां के उद्योग किस तरह के उत्पाद बना रहे हैं। इससे अपना खुद का उद्योग शुरू करने की योजना बना रहे युवाओं को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इससे उन्हें अपने क्षेत्र में चल रहे उद्योगों को जानने व समझने का मौका मिलता है यहां पर कई तरह के ओद्योगिक उत्पाद एक साथ देखने को मिल रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी पसंद के उत्पाद का चुनाव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी । प्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के अनेको उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध है | रुद्रपुर गत वर्षो से उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा उद्योगिक केंद्र रहा है जिसमे अनेको छोटे बड़े उद्योग उपस्थित है जिनके द्वारा अनेको उत्पाद निर्मित होते है परन्तु यहाँ बनने वाली मशीनों व् उपकरणों की जानकारी सभी को नहीं होती जिस कारण शहर की अधिकतर इंडस्ट्रीज दुसरे शहर से इन्हें मंगाते है इस एक्सपो के माद्यम उद्यमी को मशीने व् उपकरण उन्हें शहर से ही आसानी से उपलब्ध हो रहे है जिससे उनका ट्रांसपोर्ट व्यय भी कम हो जाता है |उद्योगिक प्रदर्शनी द्वारा उद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता के उत्पाद देखने व खरीदने को मिलते है |इस प्रकार की प्रदर्शनी से रुद्रपुर के उद्योगों को गति मिलेगी और नए अवसरों का लाभ भी मिलता है | उद्योग जगत में हो रहे नए बदलाव की जानकारी उद्योग प्रदर्शनी द्वारा प्राप्त होगी, तथा देश विदेश में आई नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त होगी, प्रदर्शनी में उपकरण के सभी प्रतिस्पर्धी उपलब्ध होने से उत्पादों की तुलनात्मक जानकारी मिल रही है।प्रदर्शनी के दौरान अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, 20 जून को प्रदर्शनी में स्थित सेमिनार हॉल में एक कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपनी कर्यषमता बढाने के गुर सीख सकेंगे I कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षो की भांति द्रोणाचार्य इवेंट्स द्वारा किया जा रहा है। रुद्रपुर में होने वाली औद्योगिक प्रदर्शनी उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी होगी जिसमें देश विदेश से 10000 से अधिक vistors के आने की उम्मीद है । प्रदर्शनी में रोबोटिक मशीनरी तथा कंप्यूटर चालित मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसके द्वारा उद्योगों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उत्पादन की क्षमता बढाई जा सकती है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिडकुल अन्त्रिप्रेनोर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा , दुर्गेश, आर.के.बत्रा, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव,विकास पाण्डेय, आर.सी. बिंजोला, शकील खान, कुलदीप, दीपक चौधरी,आशुतोष शर्मा, अनूप सिंह , दीपक चौधरी,संतोष पांडेय आदि मौजूद थे।
Spread the loveजिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रो की नाले-नालीयों आदि की साफ-सफाई के साथ ही दवाइयों का छिड़काव 31 मई से पूर्व […]
Spread the loveमाता-पिता से मिले संस्कार, बेजुबानों के ईलाज सहित करा रहे अंतिम संस्कारजवाहर नगर के विक्की पाठक ने उठाया आवारा पशुओं के ईलाज और क्रियाकर्म का बीड़ापंतनगर। बीमार पशुओं, […]
Spread the loveजिसमें कहा कि उसने फरवरी 2019 में खड़कपुर देवीपुरा निवासी प्रीत कौर को चार लाख रुपये उधार दिए थे। उसने दिसंबर 2019 तक उधार रकम लौटाने का वायदा […]