हमारी सरकार पलायन की रोकथाम के क्षेत्र में कार्य कर रही है। राज्य में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ये बातें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तल्लादेश तामली में दशहरा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहीं।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह
रविवार को सीएम ने दशहरा महोत्सव तामली में कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। मैं मां जगदंबा से आप सभी की कुशलक्षेम की कामना करता हूं। आप सभी बहनों, माताओं एवं बुजुर्गों ने जो मुझे जो आशीष, आशीर्वाद और सम्मान दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। इस सम्मान के लिए मैं एक प्रतीक मात्र हूं। असल में यह मेरे उत्तराखंड प्रदेश, जनपद चंपावत और तामली क्षेत्र के लोगों का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि तामली क्षेत्र की विशेषता है कि यह माता सीता की जन्मस्थली है। चंपावत और पिथौरागढ़ का क्षेत्र नेपाल से लगा है। उन्होंने कहा कि नेपाल से हमारा रोटी-बेटी का संबंध है। इस क्षेत्र में हमें भारत और नेपाल की संयुक्त संस्कृति की झलक एक मंच पर दिखती है। कहा कि मेले, महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का कार्य करते हैं। यह नई पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति से रूबरू कराते हैं।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर यूसीसी कानून लागू करेंगे
चंपावत। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने विधानसभा में विधेयक लाकर उत्तराखंड की महिलाओं के हित के लिए 30 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है। नकल विरोधी कानून, अतिक्रमण हटाने जैसे कठोर कानून भी हमारी सरकार ने बनाए हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में अपराध करने वाले बाहरी लोगों के लिए यह भूमि नहीं है। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) कानून लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतरण के लिए राज्य हित में यदि हमें कठोर से कठोर निर्णय भी लेने पड़े तो हम लेंगे।
हमारे पूर्वज हमारे लिए प्रेरणा
चंपावत। सीएम ने कहा कि हमारे पूर्वजों, माता-पिता भी हमारे लिए प्रेरणा हैं। सीएम ने आह्वान किया कि गांव से बाहर रह रहे लोगों से कहें कि अपनी बोली-भाषा, रीति-रिवाज को न छोड़ें क्योंकि यही हमारी संस्कृति और रीति रिवाज से हमें परिचित कराते हैं।
सीएम की घोषणाएं
चंपावत। तामली में दशहरा महोत्सव के अवसर पर सीएम ने विभिन्न घोषणाएं कीं। उन्होंने तामली से पोलप- रूपालीगाड़ तक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने, तामली क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण कराने, दशहरा महोत्सव मेला स्थल तामली के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार प्रस्ताव के अनुसार धनराशि देने, रणकोची मंदिर में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने की घोषणा की। उन्होंने तामली में 108 एंबुलेंस की सुविधा देने, बकौड़ा सीमा अश्वमार्ग का सुधारीकरण करने, सतकुला को जोड़ने वाले मोटरपुल के निर्माण के लिए उचित कार्यवाही करने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह मेहरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजपा नेता सतीश चंद्र पांडे, शंकर पांडे, सुभाष बगौली, दशहरा महोत्सव समिति तामली अध्यक्ष शैलेश जोशी, डीएम नवनीत पांडे, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, सीडीओ संजय सिंह, एडीएम हेमंत वर्मा आदि मौजूद रहे। ।