चारधाम यात्रा 2025: उत्तराखंड पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए व्यापक तैयारियाँ

Spread the love

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2025 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बार यात्रा मार्गों की निगरानी और सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाते हुए एक सशक्त नियंत्रण प्रणाली विकसित की जा रही है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

आईजी गढ़वाल रेंज को नोडल अधिकारी नियुक्त – चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात एवं आपदा प्रबंधन की निगरानी आईजी गढ़वाल रेंज श्री राजीव स्वरूप करेंगे।

चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना – गढ़वाल रेंज कार्यालय में 24×7 सक्रिय कंट्रोल रूम बनाया गया, जहाँ यात्रा की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी होगी।

यात्रा मार्गों का ज़ोन और सेक्टरों में विभाजन – पहली बार यात्रा मार्गों को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सेक्टर में पुलिस बल तैनात रहेगा।

मजबूत पुलिस बल तैनाती – 24 पुलिस उपाधीक्षक, 66 निरीक्षक, 366 उपनिरीक्षक, 1222 कांस्टेबल, 926 होमगार्ड और 26 एसडीआरएफ टीमें तैनात की जाएंगी।

स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था – नए एक्सप्रेसवे के मद्देनज़र पार्किंग क्षेत्रों का विस्तार, यात्रा मार्गों का निरीक्षण और यातायात नियंत्रण हेतु विशेष दलों की नियुक्ति की गई है।

यात्रा कैंप की स्थापना – विकासनगर और ऋषिकेश में यात्रा कैंप स्थापित कर यात्रियों एवं वाहनों का सुव्यवस्थित प्रबंधन होगा।

बलों का विशेष प्रशिक्षण – यात्रा प्रबंधन से जुड़े पुलिस बलों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी दक्षता बढ़ाई जाएगी।

उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा को पहले से अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन का यह प्रयास ।


Spread the love