चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। यह उनकी सात मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली।

Spread the love

सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने एमएस धोनी और शिवम दुबे की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

डेब्यू में चमके शेख रशीद
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को शेख रशीद और रचिन रवींद्र ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई, जिसे आवेश खान ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले शेख रशीद को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्करम ने रचिन रवींद्र को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए।

धोनी और दुबे के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी
74 पर दो विकेट खो चुकी सीएसके को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। हालांकि, राहुल त्रिपाठी नौ, रवींद्र जडेजा सात और विजय शंकर नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला। दोनों के बीच 28 गेंदों में 57* रन की मैज जिताऊ साझेदारी हुई। इस दौरान शिवम ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि धोनी ने 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मददसे 26 रन बनाए। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए जबकि दिग्वेश, आवेश और मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

शार्दुल महंगे साबित हुए
इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर लखनऊ के लिए काफी महंगे साबित हुए। उन्हें अपने चार ओवर के स्पैल में 14 की इकोनॉमी से 56 रन खर्च किए और कोई विकेट भी हासिल नहीं किया। वह लखनऊ के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में आवेश खान शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2022 में केकेआर के खिलाफ 60 रन खर्च किए थे।

आईपीएल में लखनऊ के लिए सबसे महंगे स्पैल डालने वाले गेंदबाज

गेंदबाज रन विपक्षी टीम वर्ष
आवेश खान 0/60 केकेआर 2022
शार्दुल ठाकुर 0/56 सीएसके 2025
आकाश दीप 2/55 केकेआर 2025
दुष्मंथ चमीरा 0/54 आरसीबी 2022

लखनऊ की पारी
इससे पहले लखनऊ की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। खलील अहमद ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सके। इसके बाद अंशुल कंबोज ने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए।
23 पर दो विकेट खो चुकी लखनऊ को मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों में 50 रन जोड़े। मार्श को जडेजा ने बोल्ड किया। वह 30 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, बतौर कप्तान अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने उतरे पंत ने 42 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया। वह 49 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा आयुष बडोनी ने 22, अब्दुल समद ने 20 और शार्दुल ठाकुर ने छह रन बनाए। वहीं, मिलर बिना खाता खोले नाबाद रहे। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट झटके जबकि खलील और अंशुल को एक-एक सफलता मिली।


Spread the love